बिहार

आम आदमी पार्टी ने जारी की पहली उम्मीदवार सूची, पटना और बेगूसराय सहित 11 सीटों पर घोषित नाम

बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने 11 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इसमें बेगूसराय विधानसभा सीट से मीरा सिंह और पटना जिले की फुलवारी सीट से अरुण कुमार रजक को टिकट दिया है. वहीं, सीतामढ़ी की परिहार सीट से अखिलेश नारायण ठाकुर और मोतिहारी की गोविंदगंज सीट से अशोक कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है.

सीट का नाम उम्मीदवार का नाम
बेगूसराय (बेगूसराय) डॉ० मीरा सिंह
कुशेश्वर (दरभंगा) योगी चौपाल
तरैया (सारण) अमित कुमार सिंह
कस्बा (पूर्णिया) भानु भारतीय
बेनीपट्टी (मधुबनी) शुभदा यादव
फुलवारी (पटना) अरुण कुमार रजक
बांकीपुर (पटना) डॉ० पंकज कुमार
किशनगंज (किशनगंज) अशरफ आलम
परिहार (सीतामढ़ी) अखिलेश नारायण ठाकुर
गोविंदगंज (मोतिहारी) अशोक कुमार सिंह
बक्सर (बक्सर) पूर्व कैप्टन धर्मराज सिंह

बिहार में स्वास्थ्य सेवा शानदार बनाने का काम करेगी पार्टी

11 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम के ऐलान के साथ ही आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा हमला भी बोला है. पार्टी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया, 13 साल में बीजेपी ने गुंडाराज फैलाकर, गैरकानूनी खनन और भ्रष्टाचार करके गोवा को बर्बाद किया. आज आम आदमी पार्टी के गोवा में सिर्फ 2 विधायक हैं और चंदा इकट्ठा करके लोगों के लिए क्लिनिक चला रहे हैं. आम आदमी पार्टी बिहार में स्वास्थ्य सेवा शानदार बनाने का काम भी करेगी.

निर्मली विधानसभा क्षेत्र में पार्टी का रोड शो

बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता जनसंपर्क में जुटे हुए हैं.निर्मली विधानसभा (सुपौल) क्षेत्र में प्रदेश सहायक सचिव चंदन कुमार और जिलाध्यक्ष जहांगीर आदिल ने रोड शो का आयोजन किया. इसमें पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव भी शामिल हुए. रोड शो को लेकर किए गए एक पोस्ट में पार्टी की ओर से कहा गया किजनता का सहयोग, समर्थन और उत्साह बिहार की व्यवस्था में साकारात्मक बदलाव आने का संकेत दे रहा है.

Related Articles

Back to top button