हरियाणा
मगरमच्छ बाड़े में घुसा युवक, तिलयार चिड़ियाघर में पत्थर और डंडे से मारते देखे गए

रोहतक में दिल्ली रोड स्थित तिलयार चिड़ियाघर परिसर में मगरमच्छों के बाड़े में एक युवक के घुसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक बाड़े में घुसकर मगरमच्छों को ईंट और पत्थर मारता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को बाड़े के बाहर खड़े युवक के साथियों ने फोन में कैद कर वायरल कर दिया। हालांकि यह घटना जानलेवा हो सकती थी। वहीं,




