सरकार ने किया चुनें हुए पार्षदों को अपमानित: सतेन्द्र मोर
शुभारंभ पर सरकार ने पार्षदों के नाम वाला बोर्ड हटाकर दुसरा बोर्ड लगवाया

भिवानी,(ब्यूरो): सरकार ने किया चुनें हुए पार्षदों को अपमानित किया है। मुख्य मंत्री हरियाणा सरकार द्वारा 13 जुलाई को भिवानी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रेलवे स्टेशन से सराय चौपटा तक रोड़ के सौंदर्यकरण का शुभारंभ किया गया है लेकिन इस दौरान नगर परिषद द्वारा उस बोर्ड पर नगर परिषद अध्यक्षता के साथ साथ उस एरिया से संबंधित पार्षदों के नाम भी लिखे गए थे जो कि चुनें हुए प्रतिनिधि हैं लेकिन सरकार ने सभी पार्षदों के नामों को उस शुभारंभ बोर्ड से हटा दिया जो सरकार की चुनें हुए प्रति निधियों के प्रति दुर्भावना को दर्शाता है। इसका विरोध करते हुए वार्ड नं. 31 से पार्षद एवं पूर्व वाइस चेयरमैन वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतेंद्र मोर ने कहा कि वे सरकार के इस कदम की निंदा करते हैं। क्योंकि इस परियोजना को किर्यानवित करने में उस एरिया के पार्षदों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सरकार ने पार्षदों के नाम हटाकर अपनी ओच्छी मानसिकता का परिचय दिया है। जब विधायक, सांसद, मंत्री आदि के नाम हो सकते हैं जो कि हमारे हाउस के सदस्य भी नहीं हैं तो पार्षदों के क्यों नहीं जो कि हाउस के मोजुदा सदस्य हैं । उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि परिषद उन सभी पार्षदों के नाम इस बोर्ड पर लिखवाऐ जो संबंधित एरिया से संबंध रखते हैं और भविष्य में भी इस बात का ध्यान रखे और सुनिश्चित करें कि जिस भी एरिया में कोई शिलान्यास हो तो वहां लगने वाले बोर्ड पर उस एरिया से संबंधित पार्षद का नाम लिखकर उसके मान सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाए।