राष्ट्रीय

15 साल से चोरी करती आ रही महिला सरपंच, बस में वारदात करते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई

तमिलनाडु के तिरुपत्तूर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गांव की सरपंच को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. इस घटना के बाद से हर कोई हैरान है. लोगों का कहना है कि जिस सरपंच को बेहद जिम्मेदार होना चाहिए वो इस तरह का अपराध में कैसे शामिल हो सकता है. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब बस में यात्रा के दौरान एक महिला के द्वारा रखे आभूषण उसकी बैंग से गायब हो गए. मामला पुलिस तक पहुंचा. जब सीसीटीवी फुटेज देखी गई, तो सरपंच का हाथ देखकर दंग रह गया. जब इसको लेकर जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने कहा कि अगर आप चोरी करेंगे तो आपको भी मजा आएगा.

मामला में तमिलनाडु के नारियमबट्टू की रहने वाली वरलक्ष्मी (50) नाम की महिला कांचीपुरम में एक शादी में शामिल होने गई थी. जब वह बस से अपने गृहनगर कोयम्बेडु लौट रही थीं, तभी उनकी 5 तोले की सोने की चेन चोरी हो गई. उन्होंने अपने हैंडबैग में सोने की चेन, अंगूठी और गिलास जैसे 5 सोने के गहने रखे थे. हालांकि, जब वह कोयम्बेडु में उतरी और अपना बैग चेक किया, तो वे गायब थे. पीड़िता ने कोयम्बेडु पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

ऐसे पकड़ी गई महिला

शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. मामले में पुलिस ने पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की. जिस स्टैंड से महिला बैठी थी वहां तस्वीर दिखाकर पूछताछ की. मुखबिरों को भी इस काम में लगाया गया. मामले में जांच पड़ताल के बाद आखिरकार उस महिला की पहचान हो गयी. संदिग्ध की पहचान तिरुपत्तूर जिले की नारियमबट्टू पंचायत की अध्यक्ष भारती के रूप में हुई.

इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जांच में पता चला कि वह पिछले 15 सालों से चोरी कर रही थी. पुलिस ने खुलासा किया कि गिरफ्तार भारती के खिलाफ वेल्लोर, तिरुपत्तूर और वृथमपट्टू सहित विभिन्न पुलिस थानों में चोरी और मौत की धमकी सहित 10 से अधिक मामले लंबित हैं.

गांव वाले हैरान

बाद में, पंचायत सरपंच भारती को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया. जब यह पता चला कि इस चोरी की घटना में पंचायत सरपंच भारती का हाथ है, तो गांव वाले स्तब्ध रह गए. हालांकि, अन्नाद्रमुक और भाजपा नेताओं समेत कई नेता इसकी निंदा कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button