हरियाणा

सीबीएलयू में एक कार्यक्रम ने शिक्षा की स्वायत्तता और तटस्थता पर उठाए गंभीर सवाल : प्रदीप गुलिया जोगी

कार्यक्रम में आरएसएस का गीत सुनाकर जानीकारी देना शिक्षा की स्वायत्तता पर सवाल

भिवानी, (ब्यूरो): चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के परिसर में हुए एक कार्यक्रम ने शिक्षा की स्वायत्तता और तटस्थता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विश्वविद्यालय के सर्वपल्ली राधाकृष्णन सभागार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में छात्रों को जानकारी दी गई और उन्हें संघ का गीत भी सुनाया गया। इस घटना के बाद कांग्रेस शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप गुलिया जोगी ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर तीखा हमला बोला है। प्रदीप गुलिया जोगी ने शैक्षणिक संस्थानों के मूल उद्देश्य पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ज्ञान, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और विचारों की विविधता का केंद्र होते हैं। लेकिन इस तरह के आयोजन से ऐसा प्रतीत होता है कि विश्वविद्यालय अब किसी संगठन का प्रचारक बनकर रह जाएगा। यह एक गंभीर स्थिति है क्योंकि छात्रों का भविष्य उनके अपने विवेक और वैज्ञानिक सोच पर आधारित होना चाहिए ना कि किसी पूर्व निर्धारित राजनीतिक या सांस्कृतिक एजेंडे पर। उन्होंने जोर देकर कहा कि शिक्षा के मंदिर में किसी भी विचारधारा का एकाधिकार स्वीकार्य नहीं किया जा सकता। कांग्रेस नेता ने इस कार्यक्रम को शिक्षा की तटस्थता का सीधा उल्लंघन बताया। उन्होंने पूछा कि क्या विश्वविद्यालय प्रशासन ने किसी विशेष नीति के तहत यह आयोजन करवाया है। यदि ऐसा है तो क्या अन्य छात्र समूहों और सामाजिक संगठनों को भी समान अवसर दिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह की गतिविधि से परिसर में वैचारिक पक्षधरता का माहौल बनेगा, जो छात्रों के बीच वैमनस्य पैदा कर सकता है। उन्होंने याद दिलाया कि विश्वविद्यालय का परिसर सभी छात्रों का है, जिसमें विभिन्न जाति, धर्म और भाषा के युवा शामिल हैं। किसी एक विशेष संगठन को मंच देना अन्य छात्रों की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति के दमन जैसा है।

Related Articles

Back to top button