पुंछ जेल में बवाल: कैदियों ने कर्मचारियों पर किया हमला, एक कैदी घायल

जम्मू-कश्मीर की पुंछ जिला जेल में बुधवार को कैदियों ने जेल कर्मियों पर हमला कर दिया. इस घटना में एक कैदी घायल हुआ है. हालात पर काबू पाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस और एसओजी को जेल में भेजा गया है. घायल कैदी का राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, कुछ कैदियों ने जिला जेल में खाना बनाने वालों के साथ लड़ाई-झगड़ा शुरू कर दिया. इस पर जेल सुरक्षा कर्मी बीच-बचाव के लिए पहुंचे तो कैदियों ने जेल कर्मियों पर भी हमला कर दिया. इस पर अन्य कैदी भी जेल कर्मियों से भिड़ गए. इस बीच हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस और एसओजी को जेल में बुलाया गया.
पुंछ जिला जेल पहुंचे अधिकारी
इस दौरान गैरकानूनी गतिविधि के आरोप में जेल में बंद कश्मीर निवासी नजीर अहमद नाम का कैदी घायल हो गया. उसे राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. उसके हाथ पर चोटें आईं हैं. इस घटना के बाद जिला पुलिस के उच्च अधिकारी भी जेल में पहुंचे हैं.
उधमपुर जिले में बड़ा हादसा
उधर, जम्मू रीजन के उधमपुर जिले में अमरनाथ यात्रा के काफिले में शामिल एक कार डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस का कहना है कि कार में सवार 4 लोग सुरक्षित हैं.अमरनाथ यात्रा के काफिले में शामिल कार को शशिकांत नाम का शख्स चला रहा था.
पुलिस ने बताया, चिनैनी तहसील के नरसू में जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर ये कार डिवाइडर से टकराई. इस हादसे में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.कार में सवार 4 लोगों को कोई चोट नहीं आई है.अधिकारियों का कहना है कि दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3 हजार 880 मीटर ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ मंदिर के दोनों आधार शिविरों के लिए 7 हजार 500 से ज्याजा तीर्थयात्रियों का एक और जत्था सुबह जम्मू से रवाना हुआ है.