उत्तराखंड
उत्तरकाशी में भीषण विमान हादसा, जंगल में जा गिरा 7 यात्रियों से भरा विमान, पांच की मौत

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर सामने आई है. हादसा गंगनानी क्षेत्र के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में 7 यात्री सवार थे, जिनमें से पांच की मौत हो गई है. वहीं दो अन्य घायल हुए हैं. बचाव दल मौके पर मौजूद है.
इन दिनों उत्तराखंड में चार धाम यात्रा भी चल रही है. ये तीर्थयात्रियों का हेलीकॉप्टर था या कोई दूसरा इसका पता अभी नहीं चला है. सूचना मिलते ही रेस्क्यू के लिए पुलिस प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंची. रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है.