अपनी मांगों को लेकर डिपो होल्डरों ने मंत्री रणबीर गंगवा से की मुलाकात
भिवानी, (ब्यूरो): हरियाणा डिपो होल्डर एसोसिएशन भिवानी के सदस्यों ने स्थानीय विश्राम गृह में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा से मिले तथा अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के जिला प्रधान राजेन्द्र प्रसाद मुंढाल ने पत्र के माध्यम से मंत्री गंगवा को अपनी मांगों के बारे में अवगत करवाते हुए बताया कि डिपो होल्डर का पिछले 6 महीने का कमीशन बकाया है उसे तुरंत दिया जाए, कमीशन को हर महीने तेल चीनी के पैसों में ऐडजस्ट किया जाए, पीओएस मशीन के तीन-तीन बार लगने वाले अंगूठे को एक बार किया जाए जब राशन मशीन से निकलने के तुरंत बाद ग्राहक के मोबाईल पर मैसेज आता है तो तीन-तीन अंगूठे लगवाने का क्या कारण है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि 5जी की पीओएस मशीन तुरंत दिलाई जाए, चीनी के दाम सम संख्या में किया जाए जिसे खुले पैसे की समस्या खत्म हो। तेल व चीनी का मार्जन 10 रूपये प्रति लीटर किया जाए, साप्ताहिक अवकाश किया जाए, गेंहू व चीनी की घटोती की सरकार द्वारा छूट दिलाई जाए। उन्होंने बताया कि मंत्री गंगवा ने उनकी सभी मांगों को ध्यान से सुना तथा इस बारे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर हर संभव उनका समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सुरेन्द्र कुमार, दयानंदन धारेडू, दिनेश, मा. बिशन स्वरूप, साहिल, चन्द्रप्रकाश, राजेन्द्र खरक, पवन बाड़ी मौहल्ला, रमेश खेड़ा, वेदप्रकाश, हैप्पी, हरदेश, वासुदेव सिंह, सुधीर, अनिल, राजेश कुमार, शलैंद्र, पंकज, राजेश समेत अनेक डिपो होल्डर उपस्थित रहे।




