Business

देश के विदेशी खजाने पर नई चोट, पांच हफ्तों में चौथी बार आया झटका

बीते 5 हफ्तों में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में चौथी बार गिरावट देखने को मिली है. पिछले हफ्ते फॉरे​क्स रिजर्व में बढ़ोतरी देखने को मिली थी. लेकिन इस हफ्ते देश की करेंसी लगातार डॉलर के मुकाबले में 89 और उससे ऊपर ही देखने को मिली है. जिसका असर देश के फॉरेक्स रिजर्व में देखने को मिला है. फॉरेक्स रिजर्व के अलावा देश के गोल्ड रिजर्व में भी गिरावट देखने को मिली है. जबकि कुछ हफ्तों पहले देश का गोल्ड रिजर्व आरबीआई के पास रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था. वैसे मौजूदा वित्त वर्ष में आरबीआई की ओर से गोल्ड रिजर्व पर काफी फोकस किया है और सोने की काफी खरीदारी भी है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आरबीआई की ओर से किस तरह के आंकड़े पेश किए हैं…

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 21 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 4.47 अरब डॉलर घटकर 688.10 अरब डॉलर रहा. मुख्य रूप से गोल्ड रिजर्व के मूल्य में भारी गिरावट के कारण मुद्रा भंडार में कमी आई है. इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 5.54 अरब डॉलर बढ़कर 692.58 अरब डॉलर हो गया था. वैसे बीते 5 हफ्तों में फॉरेक्स रिजर्व में चौथी बार गिरावट देखने को मिली है. 17 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में देश का फॉरेक्स रिजर्व 702.28 अरब डॉलर पर था. तब से अब तक फॉरेक्स रिजर्व में 14.18 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिल चुकी है.

गोल्ड रिजर्व में बड़ी गिरावट

शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 21 नवंबर को समाप्त सप्ताह में फॉरेक्स रिजर्व का प्रमुख घटक फॉरेन करेंसी असेट्स 1.69 अरब डॉलर घटकर 560.6 अरब डॉलर रह गईं. डॉलर के संदर्भ में व्यक्त फॉरेन करेंसी असेट्स में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड व येन जैसी गैर-अमेरिकी करेंसी के इजाफे या गिरावट का प्रभाव शामिल होता है. आरबीआई ने बताया कि सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य 2.67 अरब डॉलर घटकर 104.18 अरब डॉलर रह गया. विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) भी 8.4 करोड़ डॉलर घटकर 18.57 अरब डॉलर रहा. आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारत का आरक्षित भंडार 2.3 करोड़ डॉलर घटकर 4.76 अरब डॉलर रहा.

पाकिस्तान के फॉरेक्स रिजर्व में इजाफा

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने देश के विदेशी मुद्रा भंडार में मामूली वृद्धि दर्ज की है, जो 21 नवंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान 90 लाख डॉलर की वृद्धि दर्शाता है. नवीनतम अपडेट के अनुसार, एसबीपी का विदेशी मुद्रा भंडार 14.56 अरब डॉलर तक पहुंच गया है. केंद्रीय बैंक के अनुसार, कमर्शियल बैंकों के पास वर्तमान में 5.04 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार है. कुल मिलाकर, पाकिस्तान का कुल तरल भंडार बढ़कर 19.61 अरब डॉलर हो गया है. अधिकारियों का कहना है कि छोटे-छोटे साप्ताहिक सुधार भी बाहरी भुगतान दबावों को कम करने और बेहतर वित्तीय स्थिरता में योगदान देने में मदद करते हैं. नियमित निवेश पाकिस्तान के इकोनॉमिक आउटलुक को मजबूत करने के व्यापक प्रयासों का समर्थन करता है.

Related Articles

Back to top button