एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

पानीपत के धागा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आगजनी में भारी नुकसान

पानीप: पानीपत शहर में बुधवार रात कृष्णपुरा स्थित धागा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आगजनी में भारी नुकसान बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियों ने रात को पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग इतनी भयंकर थी कि 10 घंटे बाद भी सुलग रही है। आग में भारी नुकसान की आशंका है। गनीमत रही कि आग में कोई जनहानि नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार कृष्णपुरा की धागा फैक्ट्री में रात करीब 12 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से चिंगारी उठी चिंगारी धागों पर गिरी। जिस कारण यह आग लगी। आग इतनी भयंकर थी कि फैक्ट्री में मौजूद लोग काबू कर सके।

फैक्ट्री में मौजूद वर्करों ने इसकी सूचना ने फैक्ट्री मालिक को दी। सूचना मिलते ही मालिक तुरंत मौके पर पहुंचा। जिसके बाद उसने दमकल को भी सूचित किया। सूचना मिलते ही दमकल मौके पर पहुंची। जो रातभर से ही आग को बुझाने की कोशिश कर रही है।

Related Articles

Back to top button