मनोरंजन
एक गलत जवाब से हुआ ढाई लाख का घाटा, आपको पता है इस 12.5 लाख के सवाल का सही जवाब?

अमिताभ बच्चन का धमाकेदार क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) अपने 17 वें सीजन के साथ वापस आ गया है. इस बार सोनी टीवी के इस क्विज रियलिटी शो में बिग बी एक नए अंदाज में नजर आ रहे हैं. बिग बी के नए अंदाज की तरह इस सीजन में खेल के कुछ नए नियम भी देखने मिल रहे हैं और इन बदलावों के चलते शो और भी रोमांचक हो गया है.
दूसरे एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट इनकम टैक्स अफसर आशुतोष ने अपने ज्ञान का शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन एक सवाल की वजह से उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया. 12 लाख 50 हजार रुपये के लिए पूछे गए एक बेहद मुश्किल सवाल का आशुतोष ने गलत जवाब दिया.