मनोरंजन

एक गलत जवाब से हुआ ढाई लाख का घाटा, आपको पता है इस 12.5 लाख के सवाल का सही जवाब?

अमिताभ बच्चन का धमाकेदार क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) अपने 17 वें सीजन के साथ वापस आ गया है. इस बार सोनी टीवी के इस क्विज रियलिटी शो में बिग बी एक नए अंदाज में नजर आ रहे हैं. बिग बी के नए अंदाज की तरह इस सीजन में खेल के कुछ नए नियम भी देखने मिल रहे हैं और इन बदलावों के चलते शो और भी रोमांचक हो गया है.

दूसरे एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट इनकम टैक्स अफसर आशुतोष ने अपने ज्ञान का शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन एक सवाल की वजह से उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया. 12 लाख 50 हजार रुपये के लिए पूछे गए एक बेहद मुश्किल सवाल का आशुतोष ने गलत जवाब दिया.

5 लाख तक खर्च कर डालीं दो लाइफ लाइन

आशतोष के एक गलत जवाब से उनका ढाई लाख का नुकसान हो गया और उन्हें 7 लाख 50 हजार की वजह 5 लाख रुपये लेकर घर जाना पड़ा. दरअसल आशुतोष ने अपने खेल की शुरुआत 50 हजार रुपये के छठे सवाल से की. उन्होंने ‘अजय देवगन किस फिल्म में अजय पटनायक की भूमिका निभाते हैं?’ इस सवाल का सही जवाब ‘रेड’ दिया. सभी सवालों का सही जवाब देकर तेजी से आगे बढ़ने वाले आशुतोष ने नौवें सवाल पर पहली लाइफलाइन और दसवें सवाल पर दूसरी लाइफलाइन का इस्तेमाल करते हुए 5 लाख रुपये अपने नाम किए.

90 सेकंड में कमाए 80 हजार

आशुतोष ने 90 सेकंड के राउंड ‘सूचक संदूक‘ में भी 8 सवालों के सही जवाब देकर 80 हजार रुपये और जीते. इन पैसों से उन्होंने एक लाइफ लाइन खरीदी और साथ में अगले सवाल का सही जवाब देते हुए 7 लाख 50 हजार रुपये भी कमाए. शो में अपनी सूझ-बूझ से आगे बढ़ते हुए आशुतोष 12 लाख 50 हजार रुपये के सवाल तक पहुंच गए. ये सवाल विज्ञान और तकनीकी जगत से जुड़ा था, जिसने उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया.

ये था 12 लाख 50 हजार का सवाल

सवाल: मार्क जुकरबर्ग, सर्गेई ब्रिन जैसे तकनीकी लीडर्स द्वारा स्थापित किस पुरस्कार को ‘द साइंस’ उपनाम दिया गया है?

विकल्प:

A. एडिसन पुरस्कार B. ब्रेकथ्रू पुरस्कार C. मिलेनियम पुरस्कार D. यूरेका पुरस्कार

इस सवाल का जवाब आशुतोष को पता नहीं था और इस बीच उनकी सभी लाइफलाइन भी खत्म हो चुकी थीं. उन्होंने रिस्क लेते हुए विकल्प C, ‘मिलेनियम पुरस्कार’ को लॉक किया, लेकिन ये जवाब गलत साबित हुआ. नियम के मुताबिक, गलत जवाब देने के बाद उनकी रकम 7.50 लाख रुपये से घटकर 5 लाख रुपये पर आ गई.

इस सवाल का सही जवाब था- B. ‘ब्रेकथ्रू पुरस्कार’. अगर आशुतोष इस सवाल का सही जवाब देते तो वो 12.50 लाख रुपये जीत जाते, लेकिन एक गलत फैसला उनकी जीती हुई रकम को कम कर गया.

Related Articles

Back to top button