रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा: निर्माणाधीन साइट पर ऊपर से गिरा मजदूर, गर्दन के आर-पार हुआ लोहे का सरिया

गुड़गांव : सेक्टर-71 में सिग्नेचर ग्लोबल की निर्माणाधीन साइट पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। काम करते वक्त एक मजदूर उंचाई से गिर गया। मजदूर जहां गिरा वहां सरिया रखा हुआ था और एक सरिया उसकी गर्दन से पार हो गया। मौके पर मौजूद मजदूरों ने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए घायल को आर्टिमिस अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से मुज्जफरपुर बिहार के रहने वाले 34 वर्षीय मनीष कुमार सिग्नेचर ग्लोबल की निर्माणाधीन साइट पर मजदूरी करते हैं। 25 जनवरी को भी वह रोजाना की तरह उंचाई पर काम कर रहे थे। शाम करीब साढ़े 4 बजे काम करते वक्त उसका पैर फिसल गया और वह जमीन पर आ गिरा। यहां सरिए रखे हुए थे जिसमें से एक सरिया उसकी गर्दन में घुसकर पार हो गया। घटना के बाद मजदूरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।




