हरियाणा

भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक के सम्मान में गांव धारेडू में भव्य समारोह आयोजित

भिवानी,(ब्यूरो): गांव धारेडू में भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक के सम्मान में सोमवार को समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच बजरंग ने की। इस मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथियों और पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। जिन्होंने जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक को फूल-मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष को सम्मानित करने पहुंचे लोगों ने उनके संगठनात्मक योगदान, नेतृत्व क्षमता और पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा को सराहा। उन्होंने बताया कि कौशिक के नेतृत्व में जिले में भाजपा ने कई सामाजिक व संगठनात्मक अभियानों को सफलतापूर्वक चलाया, जिससे पार्टी की जड़ें आमजन तक मजबूत हुई हैं। इस मौके पर जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक ने उपस्थित सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि हर उस कार्यकर्ता का है जो ईमानदारी से संगठन के लिए कार्य कर रहा है। इस अवसर पर पार्षद सुनील, सरपंच संदीप फूलपूरा, सुनील भारद्वाज, सरपंच दिनेश उमरावत, सरपंच नरेश रामपूरा, सरपंच नरेश गौतम कायला, सरपंच जितेन्द्र बडाला, मास्टर मुंशीराम, नारायण धारेडू, आचार्य रमेश, धर्मेंद्र जिंदल, रमेश पचेरवाल, धीरज शर्मा,बंटी लवकेश, डाक्टर इतेंद्र शर्मा मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button