डर और मस्ती का संगम! हैलोवीन पार्टी मनाने के लिए दिल्ली-NCR की ये जगहें हैं परफेक्ट

अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में हैलोवीन फेस्टिवल का माहौल छा जाता है. इस बार 31 अक्टूबर को ये स्पूकी फेस्टिवल मनाया जाएगा. ये फेस्टिवल वैसे तो आमतौर पर हम हॉलीवुड फिल्मों में ही देखते थे. लेकिन अब दिल्ली -एनसीआर में भी इसका जश्न देखने को मिलता है. हैलोवीन अब सिर्फ हॉरर थीम तक सीमित नहीं है. बल्कि फन, फैशन और मस्ती का एक नया तरीका बन गया है. इस पार्टी में लोग स्पूकी मेकअप और कॉस्ट्यूम्स पहनकर आते हैं और स्पूकी अंदाज में पार्टी को एंजॉय करते हैं. दिल्ली-एनसीआर में कई ऐसी जगहें हैं जहां हैलोवीन के लिए पार्टी होस्ट की जाती हैं, जिसमें लोग पूरी रात नाचते-गाते हैं.
इस पार्टी में डांस और मस्ती के अलावा कई हॉरर गेम्स, स्पूकी डेकोर और डरावने मेन्यू भी शामिल हैं. तो अगर इस साल आप भी हैलोवीन पार्टी को एंजॉय करना चाहते हैं ये आर्टिकल आपके लिए है. यहां हम आपको दिल्ली-एनसीआर की कुछ ऐसी जगहें बता रहे हैं, जहां हैलोवीन पार्टी का आयोजिन किया जाता है.
क्यों मनाया जाता है हैलोवीन फेस्टिवल?
हैलोवीन फेस्टिवल की शुरुआत लगभग 2, 000 साल पहले आयरलैंड और स्कॉटलैंड में हुई है. इस फेस्टिवल फसल कटाई के मौसम के अंत और सर्दियों की शुरुआत को दर्शाता था. सेल्टिक लोगों का मानना था कि 31 अक्टूबर की रात धरती और आत्माओं की दुनिया के बीच की दूरी कम हो जाती है. यानी इस रात को आत्माएं धरती पर लौटती हैं और जिंदा लोगों से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश करती हैं. उस समय लोग आत्माओं से बचने के लिए आग जलाते थे, डरावने मास्क पहने थे. जब ईसाई धर्म यूरोप में फैला तो उन्होंने इस दिन को All Hallows Eve का नाम दिया जो बदलकर Halloween बन गया. आज के समय में हैलोवीन यंगस्टर के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. अब ये डर नहीं बल्कि क्रिएटिविटी, फैशन, मेकअप और मस्ती का जरिया बन गया है.
दिल्ली-एनसीआर की इन जगहों पर एंजॉय करें हैलोवीन पार्टी
ट्रिप्पी टकीना नोएडा
ट्रिप्पी टकीना नोएडा में स्थित एक क्लब है, जहां 29 अक्टूबर से 1 नवंबर तक हैलोवीन का जश्न चलने वाला है. इस पार्टी की शुरुआत रात 8 बजे से होगी और रात भर चलेगी. पार्टी में शामिल होने के लिए एज लिमिट भी सेट की गई है, जो 21 साल है. आप बुकमाईशो की वेबसाइट पर जाकर इसके लिए टिकट बुक कर सकते हैं. हर साल ये क्लब हैलोवीन पार्टी होस्ट कर रहा हैं, जहां दिल्लीवाली जमकर मस्ती करते हैं. यहां का एंबियंस और शानदार फूड्स पार्टी का मजा दोगुना कर देते हैं.
हार्ड रॉक कैफे, कनाट प्लेस
दिल्ली के दिल कनाट प्लेस में स्थित हार्ड रॉक कैफे में भी हैलोवीन का जश्न मना सकते हैं. 31 अक्टबूर को कैफे में पार्टी होस्ट की जा रही है. इस पार्टी की शुरुआत रात 9 बजे से हो रही है. पार्टी में रॉक म्यूजिक और हैलोवीन थीम का मिश्रण होगा. फूड, ड्रिक्स और डांस के साथ पूरी रात आप यहां एंजॉय कर सकते हैं. सबसे खास बात यहां की हैलोवीन पार्टी काफी डरावनी होती है. यहां आते ही आपको डरावनी म्यूजिक और वाइब देखने को मिलेगी.
बोगी, महरौली
हैलोवीन पार्टी के लिए आप महरौली के बोगी भी जा सकते हैं. ये जगह अपनी शानदार पार्टी के लिए जानी जाती है. यहां लाइव म्यूजिक, हैलोवीन थीम और ड्रिंक्स का मजा ले सकते हैं. यहां की पार्टी भी रातभर चलती है और म्यूजिक की बीट्स पर किसी को भी थिरकने पर मजबूर कर सकती हैं. आप इस जगह को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.
मोरे एयर लाउंज एंड, नोएडा
मोरे एयर लाउंज एंड बार नोएडा सेक्टर 38 में स्थित है. यहां भी हैलोवीन का काफी बड़ा जश्न देखने को मिलने वाला है. 30 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक हैलोवीन पार्टी होस्ट की जा रही हैं, जहां आप खूब एंजॉय कर सकते हैं. यहां आप स्पूकी और फंकी कॉस्यूट्यम पहनकर एंट्री ले सकते हैं. फूड, ड्रिंक्स और डांस के साथ पूरी रात माहौल गर्म ही रहता है. आप टिकट प्राइस 499 है, जो आप ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.




