एक्सप्रेसवे पर चलती कार बनी आग का गोला, कार चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान, जानिए कहां की है घटना
सेक्टर 145 के पास पहुँचा तो कार के बोनट से धुआं निकले लगा ।जिसके बाद उसने अपनी कार को तेजी से साइड लगाया और उससे उतर गया लेकिन इतनी ही देरी में कार धु धु करने जलने लगी और कुछ ही देर में कार आग का गोला बन गई
न्यूज़ डेस्क उत्तरप्रदेश। ग्रेटर नोएडा। राजेश शर्मा । उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर मंगलवार रात एक आई 10 कार में अचानक आग लग गई। आग लगते ही चालक ने गाड़ी को साइड में लगा दिया और तेजी से उससे उतर गया। कुछ ही देर में आग ने पूरी कार को अपनी आगोश में ले लिया और कार जलकर राख हो गई। इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है।
दरसअल मंगलवार रात्रि को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 145 के पास दिल्ली से दनकौर जा रही गाड़ी आई-10 कार में अचानक आग लग गई। इस कार को दिल्ली निवासी शाहनवाज चला रहा था ।बताया जा रहा है कि वो दिल्ली से दनकौर जा रहा था, जैसे ही वह नोएडा एक्सप्रेस वे पर सेक्टर 145 के पास पहुँचा तो कार के बोनट से धुआं निकले लगा ।जिसके बाद उसने अपनी कार को तेजी से साइड लगाया और उससे उतर गया लेकिन इतनी ही देरी में कार धु धु करने जलने लगी और कुछ ही देर में कार आग का गोला बन गई। यह आग इतनी जबरदस्त थी कि कुछ ही देर में पूरी कार को इसने अपनी आगोश में ले लिया और कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई।
आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। जिसके बाद दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।
नॉलेज पार्क थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि मंगलवार रात में एक कार में आग लगने की सूचना मिली ।जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी।