Life Style

दशहरा पर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश, अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं

नौ दिनों की नवरात्रि के बाद दसवें दिन दशहरा का पर्व मनाया जाता है. इस दिन रावण का पुतला जलाते हैं और अच्छाई पर बुराई की जीत का जश्न मनाते हैं. इस दिन एक दूसरे को शुभकामनाएं देने का भी रिवाज है, जो इस पर्व का मानने का एक तरीका है. इस साल 2 अक्टूबर को देशभर में दशहरा का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन को लोग बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है. दशहरा का पर्व राम और रावण के युद्ध से जुड़ा है. कहा जाता है कि इस दिन मां दुर्गा 10 दिन की लंबी लड़ाई के बाद महिषासुर पर विजय प्राप्त की थी.

दशहरा पर रावण दहन के साथ ही जगह-जगह मेले का आयोजिन भी होता है. जहां लोग अपने परिवार के साथ पहुंचते हैं. बच्चों के लिए तो रावण दहन देखना एक अलग ही एहसास होता है. अगर आप भी इस दिन को और खास बनाना चाहते हैं को अलग अंदाज में अपने परिवार, दोस्तों और प्रियजनों को बधाई दे सकते हैं. हम आपके लिए बेस्ट कोस्ट, विशेज और शुभकामना संदेश लेकर आए हैं.

दशहरा के बेस्ट विशेज और शुभकामना संदेश

जीवन में रहे आपकी खुशियों का मेला दशहरा पर जलां दे बुराई को डेरा घर पर आए खुशियां का सवेरा दशहरा की बहुत-बहुत बधाई !!

बुराई पर होगी अच्छाई की जीत दशहरा पर जलेगा रावण का पुतला तभी तो जीवन में होगा खुशियां को मेला दशहरा मुबारक हो !!

श्रीराम और मां दुर्गा ने जीती है जंग सभी भक्त हैं उनके संग भगवान राम और दुर्गा मां से लें सीख बुराई पर होगी अच्छाई की जीत !!

हर तरफ दशहरा का रंग है छाया सभी ने रावण का पुतला है जलाया मिट गई है सारी बुराई सब मिलकर दो जीत की बधाई हैप्पी दशहरा !!

राम से लें अच्छाई की सीख रावण की बुराई का करें नास दशहरा के त्योहार है हम सबके लिए बहुत खास हैप्पी दशहरा !!

विजयदशमी पर श्रीराम ने दिलाई जीत जिसने सिखाई हमे अच्छाई की सीख दशहरा की शुभकामनाएं !!

दशहरा के इस पावन अवसर पर बस यही है प्रार्थना, आपके घर में है खुशियों की बरसात. दशहरा की बहुत-बहुत बधाई !!

बुराई पर अच्छाई का पाठ श्रीराम ने पढ़ाया, हम सबको एक नेक रास्ता दिखाया. हैप्पी दशहरा !!

नौ दिन के बाद आया है ये दिन, रावण के पुतले का होगा दहन. बुराई मिट जाएगी अच्छाई की होगी जीत. दशहरा मुबारक हो !!

विजयदशमी के इस पावन पर्व पर मेरी यही प्रार्थना है कि रावण की तरह आपके के भी दुखों को अंत हो. दशहरा की बहुत-बहुत बधाई !!

दशहरा का पावन पर्व आया है संग अपने खुशियां लाया है इस दिन को मिलकर खास बनाएं आओ मिलकर बुराई पर अच्छी की जीत मनाएं दशहरा की बहुत-बहुत बधाई !!

एक नई शुरुआत हो, एक नया सवेरा…बुराई पर हो गई अच्छाई की जीत. आपके हर दुख को भी ऐसे खत्म करें भगवान श्रीराम. दशहरा की शुभकामनाएं !!

बुराई को हो गया है नाश यही है खुशियों की आस दशहरा मिलकर बनाएं हम सब खास !!

अपने अंदर के रावण को करे दहन बुराई नही होती है सहन अच्छे कर्म करो, अच्छा इंसान बनों दशहरा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!!

अधर्म पर धर्म की हुई जीत असत्य पर हो सत्य की स्थापना आपके जीवन में आएं खुशियां यही है मेरी मनोकामना !!

Related Articles

Back to top button