एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

हथियारों का जखीरा, DIG-SSP पर फायरिंग, 1 जवान शहीद… कठुआ में तबाही मचाने के मंसूबे से उतरे थे दहशतगर्द

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है और अन्य को जल्द ढेर किया जा सकता है. ये एनकाउंटर हीरानगर में हुआ है. इस बीच बड़ी जानकारी सामने आई है. कठुआ हमले में DIG-SSP बाल-बाल बच गए. आतंकियों ने पुलिस के काफिले पर ही फायरिंग शुरू कर दी. उन्होंने ताबड़तोड़ 12 से ज्यादा राउंड फायरिंग की.

DIG-SSP पर किए गए हमले में उनकी कार के शीशे टूट गए. बताया गया है कि ये हमला सुबह करीब साढ़े तीन बजे किया. अन्य आतंकवादियों के खात्मे के लिए इलाके की घेराबंदी की गई है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि कठुआ जिले के सैदा सुखल गांव में तड़के करीब तीन बजे छिपे एक आतंकवादी की गोलीबारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का जवान कबीर दास गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

वहीं, जम्मू-कश्मीर में पिछले 48 घंटों में तीन आतंकी घटनाएं सामने आई हैं. पहली घटना रविवार को जम्मू संभाग रियासी जिले में हुई थी, जहां आतंकवादियों ने एक बस पर हमला किया था. इस हमले में आतंकियों ने ड्राइवर को गोली मारी थी, जिसकी वजह से बस 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी थी. इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हुए.

मारे गए आतंकी के कब्जे से बरामद हुआ गोला-बारूद

इसके बाद मंगलवार को कठुआ जिले में आम नागरिकों ने सुरक्षाबलों को जानकारी दी कि इलाके में दो आतंकी छिपे हुए हैं. सूचना पाकर पहुंचे सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान दहशतगर्दों ने उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में एक आतंकी मारा गया है, जबकि दूसरा आतंकी मौके से फरार हो गया. उसके मार गिराने के लिए सघन तलाशी अभियान जारी है. वहीं, हमले में एक नागरिक घायल हुआ है, जिसका इलाज किया जा रहा है.

सुरक्षाबलों को मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी से बड़ी संख्या गोला-बारूद बरामद हुआ है. उसके कब्जे से AK 47 की 3 मैगजीन मिली हैं, ये मैगजीन 30-30 राउंड की हैं. 1 मैगजीन में 24 राउंड मिले, 75 राउंड अलग-अलग पॉलीथिन में मिले. इसके अलावा 3 जिंदा ग्रेनेड, 1 लाख की करेंसी और खाने की चीजें बरामद की गई हैं, जोकि पाकिस्तान में बनी चॉकलेट, सूखे चने और बासी चपाती हैं. यही नहीं, पाकिस्तान में बनी दवाइयां और दर्द निवारक इंजेक्शन और 1 सिरिंज मिली. A4 बैटरी के 2 पैक, 1 हैंडसेट टेप में लिपटा हुआ बरामद हुआ है, जिसमें एंटीना है और 2 तार लटके हुए हैं.

डोडा में आतंकियों का हमला, 6 जवान घायल

वहीं, बीती रात कठुआ हमले के बाद डोडा में भी आतंकियों से मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के 5 जवान घायल हुए हैं, जबकि 1 पुलिस एसपीओ घायल हुआ है. सभी घायलों का इलाज एसडीएच भद्रवाह अस्पताल में किया जा रहा है. आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए सुरक्षाबल मुस्तैद नजर आ रहे हैं. साथ ही साथ जिन इलाकों में आतंकी घटनाएं सामने आई हैं वहां सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है. हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है ताकि आतंकी किसी भी सूरत में भाग न पाएं.

Related Articles

Back to top button