दिल्ली

प्रदूषण ने बढ़ाई मुश्किलें, दिल्ली-NCR में AQI पहुंचा ‘बहुत खराब’, मुंडका सबसे खराब

दिल्ली-NCR इन दिनों प्रदूषण की गिरफ्त में है, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में दर्ज किया है. चारों तरफ धुंए के गुबार के चलते लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. अधिकतर इलाके प्रदूषण के रेड और ऑरेंज जोन में है. यहां AQI 200 से 366 के बीच बना हुआ है. सरकार अपने स्तर पर प्रदूषण की रोकथाम के लिए तमाम प्रयास कर रही है, लेकिन उसका कोई खास असर नजर नहीं आ रहा है.

समीर ऐप के मुताबिक, रविवार सुबह 6 बजे दिल्ली का ओवरऑल AQI-306 रिकॉर्ड किया गया है, जो कि प्रदूषण की बहुत खराब श्रेणी में आता है. NCR के बाकी इलाके जैसे- नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और ग्रेटर नोएडा का भी यही हाल है. यहां भी प्रदूषण ने लोगों को चिंता बढ़ाई हुई है. बीते करीब दो महीनों से प्रदूषण की स्थिति में कोई बड़ा सुधार होता नजर नहीं आ रहा है. लोग काफी तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स से जूझ रहे हैं.

मुंडका का AQI सबसे ज्यादा

दिल्ली में 40 एक्टिव AQI मॉनिटरिंग सेंटर है. रविवार को 28 सेंटर प्रदूषण के रेड जोन में है. यहां AQI 300 के पार दर्ज किया किया है. सबसे ज्यादा मुंडका का AQI-366 रिकॉर्ड किया गया है. इसके चलते आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ और गले में खराश जैसी परेशानियां बढ़ सी गई हैं. इसी के साथ सर्दी के सितम ने भी दिल्ली के लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. पहाड़ों के ऊपरी हिस्सों में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली में दिख रहा है.आज अधिकांश हिस्सों में दिन भर बादल छाए रहेंगे. इस दौरान अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

दिल्ली के11 इलाकों का AQI

एरिया एयर क्वालिटी इंडेक्स
आनंद विहार 328
अशोक विहार 327
बवाना 353
बुराड़ी क्रॉसिंग 320
चांदनी चौक 309
डाॅ करनी शूटिंग रेंज 316
DTU 323
द्वारका सेक्टर-8 311
ITO 309
जहांगीरपुरी 337
दिलशाद गार्डन 304

NCR में प्रदूषण का हाल

दिल्ली के अलावा नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है. नोएडा का AQI-312, ग्रेटर नोएडा का AQI-284, गाजियाबाद का AQI-312 और गुरुग्राम का AQI-292 दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button