राष्ट्रीय

रांची में बुजुर्ग महिला की हत्या, अलमारी से जेवरात गायब

झारखंड की राजधानी रांची में एक बुजुर्ग महिला की उनके ही फ्लैट पर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. ये घटना जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां हटिया के सिंह मोड़ स्थित विजेता एन्क्लेव अपार्टमेंट में महिला रहती थी. उनके फ्लैट के अंदर से ही उनका शव बरामद किया गया.

मृतक बुजुर्ग महिला की पहचान विश्वासी हन्ना तिरु के रूप में हुई है. अपने पति की मौत के बाद से विश्वासी हन्ना फ्लैट में अकेले ही रह रही थी. इस मामले का उस वक्त पता चला जब विश्वासी हन्ना तिरु का भतीजा अनिल तिरु उन्हें खाना देने के लिए उनके फ्लैट पर पहुंचा. जैसे ही वह फ्लैट के दरवाजे पर पहुंचा, उसने देखा कि दरवाजा खुला हुआ है. फिर जब वह फ्लैट के अंदर गया तो उसने देखा कि चाची का शव फ्लैट में खून से लथपथ हालत में पड़ा था.

कीमती जेवरात लेकर फरार

इसके साथ ही मृतक महिला के घर के कमरों में मौजूद अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि लूटपाट के इरादे से आए बदमाशों ने महिला की हत्या की और उनके घर में रखे कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही जगन्नाथपुर थाना की पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची.

इसके बाद घटनास्थल पर मौजूद सबूत को इकट्ठा किया और आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की जा रही है. पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है. महिला के परिजन के मुताबिक महिला के पति स्टीफन तिरु सरकारी विभाग में कार्यरत थे और 2022 में ही सेवानिवृत हुए थे. रिटायर होने के बाद दोनों पति-पत्नी जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के ही लटमा रोड सिंह मोड़ स्थित विजेता एन्क्लेव अपार्टमेंट में रह रहे थे.

पिछले साल पति की हो गई थी मौत

इसी बीच साल 2024 में पति स्टीफन तिरु का निधन हो गया. फिर विश्वासी हन्ना तिरु अकेले ही उस फ्लैट में रहने लगी. पति की मौत के बाद उनके परिवार के लोग उन्हें समय-समय पर उनके फ्लैट पर खाना पहुंचाया करते थे. परिजन का कहना है कि महिला के पास एक कार थी, जिसके लिए उन्होंने ड्राइवर रखा हुआ था. आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस घटना में उनके कार चालक या दूसरे नौकरों का भी हाथ हो सकता है. अब जगन्नाथपुर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Related Articles

Back to top button