मुरादाबाद में पिता ने पहले बेटे का 2 करोड़ का बीमा कराया, फिर गाड़ी से कुचलकर हत्या की; कातिल गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में अनिकेत शर्मा (28) की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. अनिकेत का शव 16 नवंबर की रात कुंदरकी इलाके में हाईवे किनारे मिला था. आरोपी ने हत्या कर घटना को हादसा दिखाने की कोशिश की थी. पुलिस की जांच में सामने आया कि बीमा के 2.1 करोड़ रुपए और पारिवारिक तकरार अनिकेत की हत्या का मुख्य वजह बनी. पुलिस ने मामले में मृतक के पिता सहित उसके सहयोगियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार, 16 नवंबर की शाम अनिकेत शादी में जाने की बात कहकर निकला था. देर रात उसका शव कुंदरकी-चंदौसी बाईपास के पास खेत किनारे मिला, जहां हत्या की घटना को हादसा दिखाने की कोशिश की गई थी. मृतक के पिता बाबूराम ने बेटे को मौत को हादसा बताते हुए पुलिस को तहरीर देने से इनकार कर दिया. इस कारण पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत पर FIR दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी.
बीमा क्लेम करने के लिए हत्या
पुलिस को जांच में पता चला कि अनिकेत के नाम से करीब 2 करोड़ से ज्यादा का बीमा कवरेज था. बीमा कवरेज एंगल को लेकर पुलिस ने जांच तेज की. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस का मृतक के करीबी लोगों पर शक गहरा गया. जांच में सामने आया है कि मृतक के पिता बाबूराम ने अपने वकील दोस्त से बात कर बेटे की बीमा पॉलिसी कराई थी. वकील ने अनिकेत की 2 करोड़ 10 लाख की पॉलिसी ली थी, लेकिन बाबूराम को कम रकम बताई थी.
कार से कुचलकर की गई थी हत्या
बीमा क्लेम करने के लिए मृतक के पिता और वकील ने मिलकर हत्या की योजना बनाई, जिसे वह बाद में दुर्घटना दिखाने का प्लान था. तय योजना के मुताबिक, कार से कुचलकर अनिकेत की हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले में मृतक के पिता और उसके वकील दोस्त सहित कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.




