हरियाणा

नशाखोरी को लेकर 200 स्थानों पर हवन करेगी डीएवी समिति: जगदीप कौर

भिवानी (ब्यूरो): नशा खोरी के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर आर्य युवा समाज द्वारा डी.ए.वी.प्रबंधन समिति के सहयोग से देश भर में विभिन्न स्थानों पर एक साथ 100 कुंडीय हवन यज्ञ एवं जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिसमें स्कूल के छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी भाग लेंगे। यह जानकारी डी.ए.वी.शताब्दी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्या जगदीप कौर ने दी। उन्होंने बताया कि डी.ए.वी. प्रबंधन समिति के प्रधान पूनम सूरी के दिशा निर्देशन में नशा मुक्त भारत बनाने की मुहिम को आर्य युवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री योगी सूरी के द्वारा सम्पूर्ण डी.ए.वी. स्कूल, कॉलेज एवं आर्य समाजों में यह कार्यक्रम एक साथ 7 दिसंबर को 11 बजे आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में डी.ए.वी. शताब्दी पब्लिक स्कूल, भिवानी के निदेशक वी.के. चोपड़ा, चैयरमेन अनिल राव, वाइस चैयरमेन सत्यपाल आर्य, मैनेजर अजय अलावादी, रिजनल आफिसर श्रीमती सुनीता बहल द्वारा समय-समय पर प्राचार्या से कार्यक्रम की जानकारी लेकर नशा मुक्त राष्ट्र के अभियान के प्रचार-प्रसार के उचित दिशा-निर्देश एवं सुझाव दिए। इस कार्यक्रम में 7 दिसम्बर को सुबह स्कूल के बच्चों द्वारा नशा मुक्त राष्ट्र जागरूकता रैली निकाली जाएगी। इसके पश्चात् 100 कुण्डीय यज्ञ, नशा ना करने की शपथ, नुक्कड़ नाटक और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। प्राचार्या जगदीप कौर ने सहयोगी व्यक्तियों से भी विचार सांझा किए और सफल आयोजन के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नशा मुक्त राष्ट्र अभियान के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि आज नशाखोरी एक बड़ी समस्या बन गई है। नशा युवाओं को अपने आगोश में ले रहा है। नशे की लत में पडकऱ व्यक्ति अपने अच्छे-बुरे को पहचान नहीं पाता। नशे से जन और धन दोनों की हानि होती है। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक घनश्यामदास सर्राफ, विशिष्ट अतिथि नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप, सेवानिवृत जिला खेल अधिकारी दर्शन मिढ्ढा, वरिष्ठ अधिवक्ता अविनाश सरदाना, नगर पार्षद कर्मवीर यादव, कैनरा बैंक की शाखा के प्रबंधक गोपीचंद मौजूद रहेंगे। जबकि सान्निध्य महंत चरणदास महाराज का रहेगा। प्राचार्या जगदीप कौर ने सहयोगी व्यक्तियों से भी विचार साझा किए और सफल आयोजन के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जयबीर सिंह, राजेश कुमार मुखी, अमिता परूथी, राजबाला बल्हारा, प्रीतम सिंह, उर्मिला यादव आदि प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
फोटो संख्या 5 बीडब्ल्यूएन 3
स्कूल स्टाफ से हवन को लेकर विचार विमर्श करते हुए डीएवी शताब्दी पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल की प्राचार्य जगदीप कौर।

Related Articles

Back to top button