उत्तराखंड

देहरादून से शुरू होगी हेली-सेवा: 1000 रुपये में हेलिकॉप्टर का सफर, रोज दो फ्लाइट

उत्तराखंड में उड़ान योजना के तहत, हेरिटेज एविएशन देहरादून से गौचर के बीच नई हेली-सेवा शुरू करने जा रही है, जिसकी शुरुआत 6 दिसंबर से होगी. यह सेवा हर दिन दो उड़ानों के साथ होगी. इसकी एडवांस टिकट बुकिंग भी शुरू हो गई है. उड़ान योजना का उद्देश्य लोगों को हवाई यात्रा से जोड़ना है. साथ ही छोटे और दूरदराज गांवों की शहर से बेहतर कनेक्टिवी तैयार करना है. अब बहुत ही कम किराए और समय में लोग अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.

देहरादून से गौचर के जाने वाले हेलीकॉप्टर में 6-सीट की क्षमता होगी. यह यात्रा देहरादून से शुरू होगी, जो कि गौचर तक चलेगी. इसी बीच में कई स्टॉपेज भी तैयार किए गए हैं. यहां से लोग हेलीकॉप्टर से यात्रा शुरू और खत्म कर सकेंगे. मार्ग- देहरादून से नई टिहरी, नई टिहरी से श्रीनगर और आखिरी में हेलीकॉप्टर श्रीनगर से गौचर तक यात्रियों को लेकर जाएगा. दिन में दो बार यह हेलीकॉप्टर सेवा लोगों का लाने-जाने के लिए उपलब्ध रहेगी.

जानें क्या होगी टाइमिंग

पहली फ्लाइट देहरादून एयरपोर्ट से सुबह 10:15 बजे रवाना होगी. इसके अलावा, गौचर से वापसी की पहली फ्लाइट सुबह 11:00 बजे उड़ान भरेगी. दूसरी फ्लाइट की शुरुआत दोपहर 2:30 बजे होगी. यह देहरादून से नई टिहरी के लिए रवाना होगी. गौचर से दूसरी फ्लाइट दोपहर 3:00 बजे चलेगी, और निर्धारित रूट पार करते हुए शाम 3:45 बजे देहरादून पहुंचेगी. इस नई हेली-सेवा का उद्देश्य पर्वतीय और दुर्गम इलाकों के बीच यात्रा को आसान, तेज और सुविधाजनक बनाना है.

राज्य में बेहतर होगी एयर कनेक्टिविटी

सड़क मार्ग की तुलना में हवाई सेवा से काफी समय की बचत होगी. इससे सबसे ज्यादा फायदा उन पर्यटकों और स्थानीय लोगों को होगा, जिन्हें गौचर, श्रीनगर या नई टिहरी से देहरादून या फिर अन्य जगहों पर जाना चाहते हैं. उन्हें बहुत ज्यादा घुमकर या फिर लंबा सफर तय नहीं करना पड़ेगा. उनके लिए हेली सेवा बेहतर विकल्प होगी. यह पहल राज्य में एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करने और दुर्गम पहाड़ी इलाकों से आबादी को जोड़ने की दिशा में एक कदम है.

देहरादून से न्यू टिहरी और न्यू टिहरी से देहरादून का किराया 2000 रुपए तय किया गया है, जबकि न्यू टिहरी से श्रीनगर, श्रीनगर से गौचर, गौचर से श्रीनगर और श्रीनगर से न्यू टिहरी रूट पर 1000 रुपए किराया लगेगा.

Related Articles

Back to top button