सीबीएलयू में साइन लैंग्वेज जागरूकता कार्यशाला आयोजित
भिवानी, (ब्यूरो): अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष्य में चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के नए परिसर में साइन लैंग्वेज जागरूकता कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला में लगभग 50 प्रतिभागियों ने इस कार्यशाला में सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा एस.सी. कमीशन के उपाध्यक्ष विजेंद्र बडगुजर उपस्थित रहे। विजेंद्र बडगुजर कहा कि ऐसे आयोजन समाज में संवेदनशीलता और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यशाला के तकनीकी सत्र का संचालन हमारा अपना फाउंडेशन के संस्थापक सचिन जैन द्वारा किया गया। उन्होंने अपने दो प्रशिक्षित विशेषज्ञों के साथ मिलकर प्रतिभागियों को साइन लैंग्वेज के मूलभूत संकेतों, अभिव्यक्ति की तकनीकों तथा दिव्यांगजन से संवाद के व्यवहारिक पहलुओं के बारे में व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। उपकुलपति प्रो. दीप्ति धरमाणी ने अपने उद्बोधन में इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय सुलभ, बाधारहित और समावेशी शैक्षिक वातावरण के निर्माण हेतु निरंतर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन की आवश्यकताओं को समझना और उनके प्रति सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण विकसित करना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में पैरा ओलम्पिक पदक विजेता दिव्यांग खिलाड़ी की उपस्थिति विशेष प्रेरणादायक रही। उनकी उपलब्धियों ने सभी प्रतिभागियों को उत्साह और प्रोत्साहन प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मोनिका मिगलानी द्वारा किया गया।




