ग्रे0 नोएडा

मनीष का कत्ल शराब पार्टी में, ग्रेटर नोएडा में दो दोस्त ही निकले कातिल

ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र में युवक की हत्या का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि दनकौर थाना क्षेत्र में एक और सनसनीखेज घटना सामने आ गई. यहां शराब पार्टी के दौरान खर्च को लेकर हुए छोटे से विवाद ने दो युवकों को हैवानियत पर उतार दिया. आरोप है कि दोनों ने मिलकर अपने तीसरे दोस्त का गला दबाकर हत्या कर दी और डर के चलते शव को नहर में फेंककर फरार हो गए.

असतोली गांव निवासी नारायण सिंह ने 29 नवंबर को दनकौर कोतवाली में अपने बेटे मनीष की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. नारायण सिंह ने पुलिस को बताया कि गांव के ही दो युवक—बॉबी और भरत—उनके बेटे को फोन कर बुलाकर ले गए थे. शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की.

शराब पार्टी के दौरान हो गया था विवाद

पूछताछ में बॉबी और भरत ने खुलासा किया कि शराब पार्टी के दौरान मनीष से उनका विवाद हो गया था. गुस्से में आकर दोनों ने मिलकर मनीष की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया. हालांकि, पुलिस अब तक मृतक का शव बरामद नहीं कर पाई है. एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें नहर में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं.

दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह के अनुसार, मृतक मनीष और आरोपी बॉबी तथा भरत आपस में दोस्त थे और तीनों ही शराब पीने के आदी थे. 28 नवंबर को बॉबी ने मनीष को फोन कर खेरली नहर के पास बुलाया, जहां तीनों ने साथ में शराब पी. इसी दौरान पार्टी में हुए खर्च को लेकर विवाद हुआ, जो हत्या का कारण बन गया.

मनीष की गला दबाकर हत्या

आरोप है कि बॉबी और भरत ने मिलकर मनीष की गला दबाकर हत्या की और घबराकर उसका शव नहर में फेंककर फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कीं और सर्विलांस की मदद से दोनों को पकड़कर पूछताछ की, जहां उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. फिलहाल, मृतक के शव की तलाश जारी है. एनडीआरएफ और गोताखोरों की सहायता से पुलिस नहर में सर्च अभियान चला रही है.

Related Articles

Back to top button