हरियाणा
हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला: उत्कृष्ट कर्मचारियों को मिलेगा सम्मान और विशेष अवॉर्ड

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार द्वारा आगामी 25 दिसम्बर को साल 2024 और 2025 में गुड गवर्नेस से जुड़े शानदार इनोवेटिव काम करने वाले कर्मचारियों को गुड गवर्नेस अवॉर्ड दिए जाएंगे, इसके लिए 13 दिसम्बर तक आवेदन किया जा सकता है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एडमिनिस्ट्रेटिव सैक्रेटरी, विभागाध्यक्ष और आई. ए. एस ऑफिसर को छोड़ कर सभी पात्र कर्मचारी (रैगुलर या कांट्रैक्ट वाले) अपने-अपने ऑफिस-हँड याविभागाध्यक्ष या संबंधित एडमिनिस्ट्रेटिव सैक्रेटरी के जरिए ऑनलाइन पोर्टल पर 13 दिसम्बर तक अप्लाई कर सकते हैं। इसमें प्रोजैक्ट स्कीम प्रोग्राम का चयन किया जाएगा और नॉमिनेट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्टेट फ्लैगशिप अवॉर्ड पोर्टल के जरिए एडमिनिस्ट्रेटिव सैक्रेटरी अवॉर्ड अपलोड करेंगे।




