स्ट्रेंजर थिंग्स’ के 6 बच्चे अब हुए इतने बदल, एक एपिसोड के लिए वसूलते हैं भारी फीस

मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ का पांचवां सीजन धमाल मचा रहा है. नेटफ्लिक्स ने आखिरी सीजन को यादगार बनाने के लिए तगड़ी स्ट्रेटजी अपनाई. जिसे तीन अलग-अलग वॉल्यूम में लाया जाएगा. पहले वॉल्यू्म में चार एपिसोड्स थे, जो 27 नवंबर को स्ट्रीम हो गया है. जबकि, वॉल्यूम 2 को 25 दिसंबर 2025 से स्ट्रीम किया जाएगा. जबकि फाइनल एपिसोड 1 जनवरी 2026 को आएगा. यूं तो इस सीरीज की शुरुआत 15 जुलाई 2016 को हुई थी. जब पहला सीजन आया था. वहीं, अक्टूबर 2017 और जुलाई 2019 में दूसरा और तीसरा सीजन आ गया. जबकि, चौथा सीजन 2022 में आया था.

1. मिली बॉबी ब्राउन (इलेवन): इस सीरीज की मेन लीड ही मिली बॉबी ब्राउन हैं. जो सीरीज में इलेवन (एल) का किरदार निभा रही हैं. जबकि, शो की शुरुआत के वक्त ‘इलेवन’ महज 10 साल की थीं. 19 फरवरी 2004 में जन्मीं मिली अब 21 साल की हो गई हैं. वो इस सीरीज की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस भी हैं, जिन्हें प्रति एपिसोड के लिए 2.6 करोड़ रुपये मिल रहे हैं.

2. फिन माइकल वोल्फहार्ड (माइक): यह भी सीरीज के अहम किरदारों में से एक हैं. माइक का किरदार फिन माइकल वोल्फहार्ड ने बखूबी निभाया है. हॉकिन्स को बचाने में उनकी दोनों ऑनस्क्रीन बहन भी साथ दे रही हैं. अब अपनी बहन को ढूंढने के लिए ही माइक वेकना के पीछे हैं. जिसे हेनरी (वेकना) उठाकर ले गया है. साथ ही वो मिली के किरदार इलेवन के बॉयफ्रेंड का रोल भी कर रहे हैं. एक्टर की उम्र अभी 22 साल है.

3. नोआ श्नैप (विल बायर्स): वेब सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के पांचवें सीजन के हीरो बने हुए हैं. अबतक जितने चार एपिसोड स्ट्रीम हुए हैं, उसमें विल बायर्स का नया अंदाज छा गया है. वेकना को हराने के लिए वो ही अपने दोस्तों की ढाल बनकर खड़े हैं. जो रियल लाइफ में भी मिली बॉबी ब्राउन के बेहद अच्छे दोस्त हैं. नोआ श्नैप की उम्र 21 साल है. इस सीरीज की शुरुआत के वक्त वो 11-12 साल के थे. जिनका पूरा लुक ही अब बदल चुका है.

4. कैलेब मैकलॉघलिन (लुकस सिंक्लेयर): लुकस, माइक, डस्टिन और विल की दोस्ती के लिए भी इस सीरीज को जाना जाता है. चारों हमेशा साथ रहते हैं, साथ ही हॉकिन्स में आई सभी मुश्किलों का सामना मिलकर किया है. इस सीरीज में लुकस की बहन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस भी इन सभी दोस्तों का साथ देती हैं. पांचवें सीजन में भी उनकी एंट्री हो चुकी है. 13 अक्टूबर, 2001 में जन्मे कैलेब अब 24 साल के हैं.

5. गैटन मटाराजो (डस्टिन हेंडरसन): वेब सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ का एक अहम किरदार हैं, डस्टिन जो शुरुआत में अपनी क्यूटनेस और इंटेलिजेंस से सबके दिल के करीब रहे. वो अब भी अपने दोस्तों के साथ हर मुश्किल वक्त पर खड़ा रहता है. यह किरदार सीरीज में गैटन मटाराजो निभा रहे हैं, जो अब 23 साल के हैं. इलेवन के फ्रेंड्स को पूरे सीजन के लिए 60 करोड़ फीस मिली है. जिसमें- सैडी सिंक, फिन वोल्फहार्ड, कैलेब मैकलॉघलिन और नोआ श्नैप शामिल हैं.

6. सैडी सिंक (मैक्स मेफील्ड): यूं तो चौथे सीजन में ही वेकना के हमले के बाद से मैक्स कोमा में चली गई थीं. पर इस सीजन में उनकी भी धांसू री-एंट्री हो गई है. जिसमें वो माइक की बहन को हेनरी(वेकना) से बचाने पहुंची हैं. मैक्स मेफील्ड इस सीरीज में लुकस की गर्लफ्रेंड के किरदार में हैं. जिसकी लाइफ में काफी उथल-पुथल रहा. पर बावजूद इसके उसने दोस्तों का हाथ नहीं छोड़ा. अब एक अलग दुनिया से सीरीज में जुड़ी हुई हैं. सैडी सिंक इस वक्त 23 साल की हैं.




