हरियाणा

जूई बस स्टैंड पर रोडवेज बसों की नो-स्टॉपिंग से कॉलेज छात्र परेशान

जूई। बस स्टैंड पर रोडवेज बसों का निर्धारित स्थान पर न रुकना कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। सुबह चूरु से दिल्ली के लिए जाने वाली रोडवेज बस का चालक जूई में बस नहीं रोकता जिससे विद्यार्थियों को मजबूरन निजी बसों का सहारा लेना पड़ता है।

कॉलेज जाने वाली छात्रा कविता, अनिता, शर्मिला, नीतू, सुनीता, ऋतु, निर्मला, आशा, पूजा और भारती ने बताया कि रोजाना बस चालक जूई बस स्टैंड पर बस नहीं रोकता। कई बार बस स्टैंड पर बस न रोककर पीछे ही सवारियों को उतारकर बस चला दी जाती है। इस वजह से छात्रों को समय पर कालेज पहुंचने में कठिनाई होती है और उनकी शिकायत सुनने वाला कोई नहीं है।

वहीं विजय, मनोज, संदीप, विकास, अमित, राकेश और जय ने बताया कि रोडवेज विभाग पहले पास के पैसे जमा करवा लेता है लेकिन इसके बावजूद बसों का रुकना सुनिश्चित नहीं किया जाता। मजबूरी में उन्हें निजी बसों में अतिरिक्त किराया देकर कॉलेज पहुंचना पड़ता है। विद्यार्थियों ने चेतावनी दी कि यदि बसों का रुकना जल्द सुनिश्चित नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी रोडवेज विभाग की होगी।

भिवानी रोडवेज के जीएम दीपक कुंडू ने कहा कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि बेटियों की शिक्षा में बाधा डालने वाले संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और आगे से प्रत्येक रोडवेज बस जूई बस स्टैंड पर रुकेगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि विद्यार्थियों को स्कूल-कॉलेज तक समय पर पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा। विद्यार्थियों ने प्रशासन और रोडवेज विभाग से मांग की है कि जूई बस स्टैंड पर सभी रोडवेज बसों का रुकना अनिवार्य किया जाए ताकि उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो।

Related Articles

Back to top button