राष्ट्रीय

चुनाव@26: बंगाल, असम, केरल और तमिलनाडु के लिए BJP का प्लान तैयार, अमित शाह इसी महीने संभालेंगे मोर्चा

साल 2026 देश के लिए चुनावी साल है. पश्चिम बंगाल, असम, पुडुचेरीतमिलनाडु और केरल में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर बीजेपी ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मोर्चा संभाल लिया है. इस महीने के अंत में शाह पश्चिम बंगाल जाएंगे. इसके साथ ही जनवरी से हर महीने दो दिन के लिए पश्चिम बंगालअसमकेरल और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे.

बिहार के बाद अब बीजेपी का फोकस पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी पर है. इसे लेकर पार्टी एक्शन मोड में चुकी है. इन चुनावी राज्यों में आचार संहिता लगने तक हर महीने उनके दौरे होंगे. अमित शाह जन वाइज कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करेंगे. बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की बैठकें होगींइसके साथ ही संगठनात्मक बैठकें और रैलिया भी करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अपने दौरे पर सहयोगी दलों के साथ बैठकें भी करेंगे.

बंगाल चुनाव को लेकर क्या है बीजेपी का प्लान?

बता दें कि बीजेपी ने भूपेंद्र यादव को बंगाल का चुनाव प्रभारी बनाया है. विप्लव देव सह प्रभारी हैं. बीजेपी ने 6 राज्यों के संगठन मंत्रियों को बंगाल के 5बड़ेजोनोंमेंतैनातकरदियाहैसाथ ही 6 वरिष्ठनेताओंकोभीजोड़ा हैये सभी नेता आने वाले पांच महीनों तक बंगाल में ही डेरा डालेंगे.

बंगाल केराढ़बंगाक्षेत्र की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ के संगठन मंत्री पवनसाईं के पास है. उनके साथ उत्तराखंड सरकार के मंत्री धन सिंह रावत भी हैं. ताकि पुरुलिया और वर्धमान जैसे क्षेत्रों में जमीन मजबूत की जा सकें. हावड़ा,हुगलीऔरमेदिनीपुरक्षेत्र में दिल्ली के संगठन मंत्री पवनराणाको जिम्मेदारी मिली है.

तमिलनाडु की जिम्मेदारी किसके पास?

हावड़ा हुगलीमें उनके साथ हरियाणा के वरिष्ठ नेता संजयभाटियाकाम करेंगे. जबकि इसी क्षेत्र मेंमेदिनीपुरसंभाग में यूपी सरकार के मंत्रीजेपीएसराठौर को लगाया गया है.अगर तमिलनाडु की बात करें तो पार्टी ने इस बार यहां के चुनाव की जिम्मेदारी विजंयक जय पांडा को दी है. उन्हें चुनाव प्रभारी और मुरलीधर मोहोल को सह प्रभारी बनाया है.

Related Articles

Back to top button