हरियाणा

ड्रग कंट्रोलर विभाग की रेड: दुकान में बल्ब के अंदर छिपी संदिग्ध सामग्री मिली, टीम हैरान

यमुनानगर  : यमुनानगर जिले में नशे की संदिग्ध सप्लाई ऐसी होगी शायद किसी ने सोचा भी नहीं था। जगाधरी के खदरी गांव में एक व्यक्ति मनियारी की दुकान चलाता है। लेकिन जब ड्रग कंट्रोलर विभाग की टीम ने उसकी दुकान की छानबीन की तो उसकी दुकान में रखें एक बल्ब के अंदर से 120 नशीले के संदिग्ध कैप्सूल बरामद हुए हैं। फिलहाल टीम ने कैप्सूल को कब्जे में ले लिया है। जिसकी जांच एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम करेगी। ऐसे में आप कल्पना कीजिए कि एक शातिर दुकानदार बल्ब के अंदर कैप्सूल छुपा कर क्यों रखेगा। फिलहाल जांच के बाद ही सब कुछ साफ हो पाएगा।

ड्रग कंट्रोलर अधिकारी बिंदु धीमान ने बताया कि हमें एक गुप्त सूचना मिली थी कि खदरी गांव में मनियारी की दुकान पर नशीला पदार्थ मिल सकता है। इसके बाद हम टीम के साथ दुकान पर पहुंचे। हमने जब दुकान में रखे हर सामान की बारीकी से छानबीन की तो एक बल्ब से 120 संबंधित नशे के कैप्सूल बरामद हुए हैं जो बिना रैपर के थे। हम इन कैप्सूल को एंटी नारकोटिक सेल की टीम को सौंपेंगे, जिसके बाद वह जांच करेंगे। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि अगर आपके आसपास कहीं भी नशे की सप्लाई होती है तो हमारी टीम को इसकी सूचना दें। उन्होंने कहा कि नशे को खत्म करने के लिए आम लोगों के सहयोग की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button