सपा नेता के करीबी का आरोप: जेल प्रशासन आजम खान के साथ कर रहा ज्यादती

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के करीबी युसूफ मलिक सोमवार को रामपुर जेल में उनसे मिलने पहुंचे थे. मगर, जेल सुपरिटेंडेंट ने उनकी मुलाकात आजम खान से कराने से इनकार कर दिया. इससे खफा युसूफ मलिक ने जेल प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन आजम खान के साथ ज्यादती कर रहा है. अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए मुलाकात नहीं करने दी.
जेलर को उनके कर्मों की सजा मिलेगी
उन्होंने कहा, यह बात जेल मैनुअल के हिसाब से बहुत गलत है. मैं इस बात को लेकर जेलर के खिलाफ न्यायालय जा रहा हूं. जेलर ने मैनुअल का उल्लंघन किया है, इनको इनके कर्मों की सजा मिलेगी. सवाल आजम खान के पैरोकार का है. उन्होंने कहा कि आजम खान पर सौ से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं लेकिन अल्लाह का शुक्र है ज्यादातर में वो बरी हो रहे हैं. हमें इंसाफ मिला है और मिलेगा.
2019 में आकाश सक्सेना ने दर्ज कराया था केस
बता दें कि पैन कार्ड मामले में आजम खान जेल में बंद हैं. रामपुर की MP-MLA कोर्ट ने इस केस मे आजम और उनके बेटे दोनों को सात-सात साल की सजा सुनाई है. यह केस 2019 में विधायक आकाश सक्सेना ने दर्ज कराया था. इसमें आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम पर दो अलग-अलग जन्म तिथियों के आधार पर दो पैन कार्ड रखने का आरोप था. आजम खान भी इस मुकदमे में आरोपी थे. कोर्ट का फैसला आने के बाद आकाश सक्सेना ने इसे सत्य की जीत बताया.




