हरियाणा

राजू की भैंसों ने लहराया जीत का परचम, 20-20 हजार रुपये का इनाम हासिल

भिवानी। गांव बीरण स्थित पशु चिकित्सालय में शनिवार को आयोजित दुग्ध प्रतियोगिता में किसान राजू की दो मुर्राह नस्ल की भैंसों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20-20 हजार रुपये का इनाम जीता। राजू ने पशु चिकित्सालय में डॉ. अमन गोयत के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जहां उसकी एक भैंस ने 20 किलो 62 ग्राम जबकि दूसरी ने 18 किलो 66 ग्राम दूध देकर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की।

उत्कृष्ट उत्पादन के आधार पर विभाग की ओर से दोनों भैंसों को 20-20 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। डॉ. अमन गोयत ने कहा कि राजू यादव की यह सफलता अन्य पशुपालकों के लिए प्रेरणा बनेगी। अच्छी नस्ल, उचित देखभाल और सरकारी योजनाओं की जानकारी होने पर दूध उत्पादन बढ़ने के साथ आर्थिक लाभ भी प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने पशुपालकों से अपील की कि वे भी ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पशुपालन को आगे बढ़ाएं जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो और पशुपालन लाभकारी व्यवसाय के रूप में विकसित हो सके। इस अवसर पर सरपंच सुल्तान सिंह भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button