iQOO का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन पहली ही सेल में 7000 रुपये सस्ता

iQOO 15 आज 1 दिसंबर से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है और कंपनी ने पहली ही सेल में इस फोन पर 7,000 रुपये की बड़ी छूट देने का ऐलान किया है. फोन को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है और यह क्वालकॉम के लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस आता है. इसमें 6.85 इंच की Samsung M14 AMOLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट और 7000mAh की बैटरी जैसी दमदार स्पेसिफिकेशन मिलती हैं.
iQOO 15 Price: छूट के बाद मिलेगा और भी सस्ता
iQOO 15 की भारतीय कीमत 72,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है. इसका टॉप मॉडल 16GB + 512GB स्टोरेज के साथ 79,999 रुपये में उपलब्ध है. फोन दो कलर ऑप्शन-Alpha Black और Legend White में आता है. शुरुआती सेल ऑफर के तहत Axis, HDFC और ICICI Bank कार्ड से भुगतान करने पर 7,000 रुपये की इंस्टेंट छूट मिल रही है. इसके बाद बेस मॉडल की प्रभावी कीमत 64,999 रुपये और टॉप मॉडल की 71,999 रुपये रह जाती है. ग्राहक चाहें तो 7,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी ले सकते हैं. फोन को Amazon, iQOO e-store, Vivo स्टोर्स और देशभर के रिटेल आउटलेट्स पर खरीदा जा सकता है.
iQOO 15 Offers: बैंक डिस्काउंट
कंपनी ने iQOO 15 की पहली सेल को खास बनाने के लिए कई ऑफर पेश किए हैं. बैंक ऑफर्स के जरिए मिलने वाली छूट के अलावा iQOO योग्य ग्राहकों को 1,000 रुपये का अतिरिक्त कूपन भी दे रहा है. इससे फोन की कीमत और कम हो जाती है. अगर ग्राहक पूरी राशि एक साथ नहीं देना चाहते तो 24 महीने तक के नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी उपलब्ध है. वहीं एक्सचेंज ऑफर के तहत पुराने फोन की स्थिति और मॉडल के आधार पर अलग-अलग वैल्यू मिल सकती है. कंपनी का कहना है कि यह लॉन्च ऑफर सीमित समय के लिए है और स्टॉक खत्म होने पर बदल भी सकता है.
iQOO 15 Specifications: क्या है खासियत
iQOO 15 में 6.85 इंच का 2K Samsung M14 AMOLED पैनल मिलता है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. फोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट पर चलता है, जिसे Q3 कंप्यूटिंग चिप का साथ मिलता है. कंपनी का दावा है कि इसका AnTuTu स्कोर 40 लाख से भी ज्यादा है, जिससे इसके परफॉर्मेंस का अंदाजा लगाया जा सकता है. कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी लेंस, 50MP टेलीफोटो लेंस (100x डिजिटल जूम) और 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है. फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है. सबसे खास फीचर इसकी 7000mAh बैटरी है, जो 100W सुपरफास्ट चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है. इस रेंज में इसका मुकाबला OnePlus 15 5G, Realme GT 8 Pro, OPPO Find X9, Xiaomi 15 और Google Pixel 10 जैसे फ्लैगशिप से होगा.




