हरियाणा

पंचकूला: 3 युवकों ने महिला से की जबरन छीना-झपटी, मौके पर पहुंची पुलिस

पंचकूला : हरियाणा में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां पंचकूला में तीन बदमाशों ने एक बार फिर से महिला को बातों में उलझाकर उसके गहने उतरवा लिए। महिला बेटे के स्कूल में पीटीएम से लौट रही थी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पीड़िता महिला ने बताया कि उसका बेटा व बेटी पंचकूला सेक्टर-20 के संस्कृतिक स्कूल पढ़ते हैं। वह शनिवार को बच्चों के स्कूल में पीटीएम के लिए गई थी। वहां से वह घर आ रही थी तभी वहां मौजूद तीन युवकों ने उसे बातों में लगा लिया।

तीनों युवक उसे कहने लगे कि परेशान लग रही हो, हम परेशानी दूर कर देते हैं। वे महिला को बातों में लगाकर उसे साइड में ले गए। जहां पर कानों के टाप्स, हाथ में पहनी चांदी की अंगूठी उतरवा लिए। तीनों बदमाशों ने उससे एक पत्ता देकर कहा कि इसे दूर फेंक कर आओ। जब वह पत्ता फेंक कर आई तो वहां से तीनों युवक उसके गहने लेकर वहां से भाग गए थे।

Related Articles

Back to top button