साइक्लोन दितवाह भारत की ओर बढ़ा: आज तमिलनाडु-पुडुचेरी से टकराने की आशंका, श्रीलंका में तबाही से 150 मौतें

श्रीलंका में साइक्लोन दितवाह ने इस समय भारी तबाही मचा रखी है, इससे अब तक 150 से अधिक लोगों की मौत हुई और लाखों प्रभावित हुए हैं. श्रीलंका में तबाही मचाने के बाद साइक्लोन दितवाह रविवार को तमिलनाडु और पुडुचेरी की तटों से टकराएगा. मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है. श्रीलंका के लिए भारत की तरफ से ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ के तहत 21 टन से अधिक राहत सामग्री भेजी गई है. इसके कारण तमिलनाडु में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. एअर इंडिया की तरफ से भी एडवाइजरी जारी की गई है.
तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण शनिवार को 54 उड़ानें रद्द कर दी गई थी. श्रीलंका में दितवाह के कारण बाढ़ और लैंडस्लाइड से 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, 191 से ज्यादा लापता हैं. इनके अलावा महाराष्ट्र और गुजरात के NDRF बेस से 10 टीमें चेन्नई पहुंची हैं.
श्रीलंका के कोलंबो एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटक फंसे हैं, मदद से के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. आपातकालीन नंबर: +94 773727832 (WhatsApp भी) पर संपर्क कर सकते हैं.
तमिलनाडु में बारिश का रेड अलर्ट
साइक्लोन दितवाह तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश की तरफ बढ़ रहा है. तूफान से शुरू हुई भारी बारिश ने तमिलनाडु के कई तटीय इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. कई जिलों में अत्यधिक भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी है. चेन्नई में फ्लाइट और ट्रेन सेवाएं बाधित हुई हैं. तमिलनाडु के कई इलाकों में NDRF और SDRF की कई टीमें तैनात की गई हैं. जो अलर्ट मोड पर काम कर रही हैं.
श्रीलंका में इमरजेंसी घोषित
श्रीलंका में शनिवार को एक ताकतवर साइक्लोन से हुई भारी तबाही से उबरने की कोशिश की जा रही थी. प्रेसिडेंट अनुरा कुमारा दिसानायके ने पूरे देश में इमरजेंसी की घोषणा कर दी है.साइक्लोन दितवाह की वजह से अलग-अलग राज्यों से लोगों के लैंडस्लाइड में दबने या अचानक आई बाढ़ में बह जाने की डरावनी खबरें सामने आ रही हैं.
साइक्लोन दितवाह की वजह से श्रीलंका में हालात खराब हैं. 25 ज़िलों के 2,17,263 परिवारों के 7,74,724 लोग इस आपदा से प्रभावित हुए हैं, क्योंकि कई इलाकों में बाढ़, लैंडस्लाइड और भारी बारिश की वजह से मुश्किलें बनी हुई हैं. DMC ने आगे बताया कि 27,494 परिवारों के 1,00,898 लोग अभी देश भर के 798 इवैक्यूएशन सेंटर में पनाह लिए हुए हैं.
भारत ने किया ऑपरेशन सागर बंधु लॉन्च
भारत ने साइक्लोन दितवाह से तबाही के कारण श्रीलंका की मदद के लिए शनिवार को ऑपरेशन सागर बंधु लॉन्च किया था. इस बारे में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने X पर बताया कि भारतीय वायुसेना का IL-76 एयरक्राफ्ट कोलंबो पहुंच गया है. NDRF के 80 कर्मियों की टीमों के साथ हवाई और समुद्री मार्ग से अब लगभग 27 टन राहत सामग्री पहुंचाई गई है.




