दिल्ली में प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत: AQI रेड जोन से बाहर, 35 इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी

दिल्ली प्रदूषण के स्तर में रविवार सुबह सुधार देखा गया है, जहां कुछ दिनों पहले तक ज्यादातर इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार था. वहीं, अब AQI 300 के नीचे पहुंच गया है. हालांकि, अब भी पॉल्यूशन की स्थिति ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. 3 इलाकों का पॉल्यूशन AQI के रेड जोन में है, जबकि 34 इलाकों में ऑरेंज अलर्ट है. मौसम विभाग के अनुसार, कई इलाकों में आज हल्का धुंध और कोहरा छाए रहेगा.
बीते कई महीनों से दिल्ली गैस चैंबर बनी हुई थी. AQI सारे रिकॉर्डों को तोड़ते हुए 600 के पार तक पहुंच गया था. इसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर सीधे तौर पर देखने को मिल रहा था. गले में खराश, आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी दिल्लीवासियों के लिए बेहद आम हो गई थी. एक लंबे समय अंतराल के बाद रविवार सुबह 6 दिल्ली की वायु गुणवत्ता में हल्का सुधार देखा गया है. आज दिल्ली का ओवरऑल AQI-270 दर्ज किया गया है, जो कि कल 341 था. यह रेड जोन से बाहर हो गया है.
3 इलाकों में AQI का रेड जोन
दिल्ली में तीन इलाके AQI के रेड जोन में हैं. सबसे ज्यादा जहांगीरपुर का AQI-324, नेहरू नगर का AQI-319 और IHBAS दिलशाद गार्डन का AQI 303 रिकॉर्ड किया गया है. यह तीनों इलाके पॉल्यूशन की खतरनाक श्रेणी में बने हुए है. एक बार फिर दिल्लीवाले साफ हवा में सांस ले रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही प्रदूषण के स्तर में और भी सुधार हो सकता है. 34 इलाके ऑरेंज अलर्ट में हैं.
| एरिया | एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) |
| अलीपुर | 247 |
| आनंद विहार, चांदनी चौक | 281 |
| अशोक विहार | 275 |
| आया नगर | 225 |
| बुराड़ी क्रॉसिंग | 283 |
| मथुरा रोड | 262 |
| DTU | 285 |
| द्वारका सेक्टर-8 | 283 |
| IGI एयरपोर्ट | 227 |
जानें कैसे रहेगा दिल्ली का वेदर
दिल्ली में एक तरफ पॉल्यूशन की स्थिति सुधर रही है. वहीं, दूसरी तरफ हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है. आज यानी रविवार को दिल्ली के न्यूनतम तापमान में शनिवार के मुकाबले एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है, जो कि घटकर 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसके अलावा अधिकतम तापमान भी गिरावट दर्ज की जा सकती है. आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. दिन भर हल्का कोहरा रहने की संभावना है.
NCR के पॉल्यूशन में सुधार देखा दर्ज किया गया है. रविवार सुबह नोएडा का ओवरऑल AQI-267, ग्रेटर नोएडा का AQI-256, गाजियाबाद का AQI-262 और गुरुग्राम का AQI 233 रिकॉर्डों किया गया है. दिल्ली-NCR में हवा की स्थिति में सुधार जरूर हो रहा है, लेकिन स्थिति अब भी प्रदूषण की बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है.




