दिल्ली

दिल्ली में 35 इलाकों में प्रदूषण का रेड अलर्ट जारी, जानें आज का मौसम और हवा साफ करने के उपाय

दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) की स्थिति खतरनाक श्रेणी में बनी हुई है. इसके चलते लोगों में स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की समस्याएं देखने को मिल रही हैं. 35 AQI मॉनिटरिंग स्टेशन पर प्रदूषण का रेड अलर्ट जारी किया गया है. पॉल्यूशन के साथ-साथ पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के साथ तापमान गिरता जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी शनिवार को कई इलाकों में कोहरा छाए रहने की संभावना है.

इन दिनों दिल्ली प्रदूषण और ठंड की दोहरी मार से जूझ रही है. समीर ऐप के मुताबिक, शनिवार सुबह 6 बजे 35 इलाकों में AQI 300 पार दर्ज किया गया है. सुबह-सुबह घना कोहरा, हल्की धुंध, धीमी हवाएं और बढ़ती ठंड पॉल्यूशन को खतरनाक बना रही है. इसी के साथ कम होते तापमान ने भी लोगों का परेशान करना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में ठंड और पॉल्यूशन की स्थिति और भी भयंकर हो सकती है.

AQI 300 पार

दिल्ली का ओवरऑल AQI 341 पहुंच चुका है. शनिवार सुबह सबसे ज्यादा नरेला में AQI-387 दर्ज किया गया है. ये प्रदूषण की खतरनाक श्रेणी में आता है. वहीं, सबसे कम NSIT द्वारका में AQI-249 दर्ज किया गया है, जो कि पॉल्यूशन की ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. कई इलाकों में कोहरा और धुंध नजर आ रहा है.

एरिया एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)
नेहरू नगर 386
आरके पुरम 372
द्वारका सेक्टर-8 370
बवाना, रोहिणी, मुंडका 367
जहांगीरपुर 365
शादीपुर 364
विवेक विहार, सिरीफोर्ट 360
आनंद विहार 358
वजीरपुर 356

स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ी

बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ गई हैं. इससे ज्यादा परेशानी बच्चे, बुजुर्ग और श्वास के मरीजों को हो रही है. प्रदूषण से दिल्ली के हालत इतने बिगड़ गए है कि लोगों ने घर से टहलने के लिए घरों से निकलना तक बंद कर दिया है. डॉक्टर भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि बेवजह घरों से न निकले. जरूरी होने पर मास्क लगाकर ही बाहर निकले. दिल्ली के साथ-साथ NCR के इलाकों में भी AQI गंभीर स्तर में बना हुआ है.

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-NCR में GRAP-3 के तहत लगी पाबंदियों का हटा दिया है. GRAP-2 लागू है, बावजूद इसके प्रदूषण की स्थिति में कोई खास सुधार नजर नहीं आ रहा है.शनिवार सुबह नोएडा का ओवरऑल AQI-349, ग्रेटर नोएडा का AQI-328, गाजियाबाद का AQI-337 और गुरुग्राम का AQI 295 दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button