हरियाणा

पानीपत: चलते रोडवेज बस का स्टियरिंग अचानक फेल, 36 यात्रियों की जान अटकी

पानीपत  : पानीपत टोल प्लाजा के पास बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां हरियाणा रोडवेज की चलती बस का स्टेरिंग फेल हो गया। बस में सवार 36 सवारियां थी जो रोहतक से चंडीगढ़ से चली थी। ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। यहां ड्राइवर ने एलिवेटेड हाईवे से ब्रेक लगाते-लगाते डिवाइडर से टकराकर बस को रोका। बस रुकते-रुकते सर्विस रोड पर आ गई। ड्राइवर ने सभी सवारियों को पहले ही अलर्ट कर दिया कि घबराएं नहीं अचानक ब्रेक लगाने पड़ेंगे। बस में बैठी सभी सवारियां सुरक्षित हैं, सभी को दूसरी बस से रवाना कर दिया गया है।

जानकारी देते हुए बस के ड्राइवर सुरेंद्र ने बताया कि वह करीब 5:30 रोहतक से चंडीगढ़ के लिए बस लेकर चला था। पानीपत बस स्टैंड से सवारी बिठाने के बाद वह जब चंडीगढ़ की ओर रवाना हुआ तो टोल से करीब 1 किलोमीटर पहले उसे आभास हुआ कि स्टेरिंग फेल हो गया था। सुरेंद्र ने सवारियों को आगाह किया कि वह अचानक ब्रेक लगाएंगे, कृपया सभी संभाल कर बैठ जाएं। सुरेंद्र ने ब्रेक लेने के बाद धीरे-धीरे डिवाइडर के नजदीक बस को डिवाइडर से टकराकर रोक दिया। बस रेलिंग तोड़ती हुई सर्विस रोड पर आ गई और रुक गई। ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

Related Articles

Back to top button