राष्ट्रीय

झोपड़ी पर हाथियों का हमला, अंदर बैठे बुजुर्ग की मौत, ग्रामीण भयभीत

छत्तीसगढ़ के कोरिया में एक शख्स को हाथी ने रौंद डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ये मामला बैकुंठपुर वनमंडल के अंतर्गत आने वाले विशुनपुर गांव से सामने आया है, जहां शुक्रवार रात लगभग 2 बजे ये घटना घटी, जहां हाथियों के झुंड ने मृतक की झोपड़ी पर हमला कर दिया. इस दौरान बुजुर्ग ने भागने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रह गया और उसे हाथियों ने कुचलकर मार डाला.

मृतक की पहचान बैकुठपुर वनमंडल के अंतर्गत आने वाले विशुनपुर के रहने वाले 65 साल के फूलसाय पण्डो के रूप में हुई है. इस मामले को लेकर वनमंडल के रेंजर अजीत सिंह ने बताया कि रात के समय हाथियों का झुंड भोजन की तलाश में निकलता है और बीती रात भी हाथियों का झुंड निकला हुआ था. जब वह विशुनपुर ग्राम में स्थित रेलवे ट्रैक के पास से गुजर रहा था. तभी ट्रेन के आने से हाथी विचलित हो गया और रेलवे ट्रैक के पास बनी झोपड़ी पर हमला कर दिया.

परिजन को दी गई 25 हजार राहत राशि

इस झोपड़ी में ही फूलसाय पण्डो रहते थे. उन्होंने हाथियों को आता देख भागने की कोशिश की, लेकिन वह हाथियों ने उसे कुचलकर मार डाला. मामला की जानकारी मिलते ही वन विभाग और थाना पुलिस मौके पर पहुंची. रेंजर अजीत सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को तात्कालिक राहत राशि (immediate relief amount) के रूप में 25 हजार रुपए दिए गए हैं.

बेवजह घर से बाहर न निकलने की अपील की

इसके अलावा ये भी बताया कि बाकी की 5 लाख 75 हजार रुपए की राशि मृतक के परिजन को देने के लिए प्रकरण तैयार किया जा रहा है. मामले की पुष्टि होने के बाद ये राशि भी मृतक के परिजन को दे दी जाएगी. अजीत सिंह ने सभी से अपील की है कि जब तक हाथियों का झुंड रहवासी क्षेत्र से दूर नहीं चले जाता है. रात के समय घर से बेवजह बाहर न निकले और हाथियों से सचेत रहे. इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है.

Related Articles

Back to top button