इमरान हाशमी की ये एक्ट्रेस मूल रूप से शेफ बनना चाहती थी, मिनटों में मिला पहला रोल और फिल्म ने मचाई धमाल

बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले कुछ और सपना देखा था. हालांकि, उनमें से कुछ ऐसे हैं, जिन्होंने एक्टिंग करियर के बाद अपना सपना पूरा किया, लेकिन कुछ ने उसे बीच में छोड़ दिया.
इन्हीं में से एक नाम एक्ट्रेस ईशा गुप्ता का भी है, जो फिल्मी दुनिया में अपनी कमाल की पहचान बना चुकी हैं. ईशा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मुकेश भट्ट की फिल्म ‘जन्नत 2’ से की थी , जिसमें इमरान हाशमी लीड में थे.
हालांकि, एक्ट्रेस ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि वो शुरुआत में एक प्रोफेशनल शेफ बनने का सपना देखती थीं. यहां तक कि उन्होंने केवल 12 साल की उम्र से ही खाना बनाना शुरू कर दिया था.
लेकिन, उन्होंने बताया कि वो अपने पिता के एक दोस्त से मिली, जो कि दिल्ली में एक फाइव स्टार होटल में टॉप शेफ थे. उन्होंने ईशा को बताया कि वो वेजिटेरियन होने की वजह से केवल एक छोटा वेजिटेरियन रेस्टोरेंट ही खोल पाएंगी.
ईशा को ये आइडिया अच्छा नहीं लगा क्योंकि उनका कहना था कि कुछ छोटा करना कभी भी उनके प्लान में शामिल नहीं था. इसलिए उन्होंने शेफ बनने का अपना सपना वहीं छोड़ दिया और आगे ध्यान देने लगीं.
उन्होंने अनुपम खेर के ड्रामा स्कूल से कुछ महीने का कोर्स किया और फिर ऑडिशन देने लगीं. इसी बीच उन्हें पता चला कि मुकेश भट्ट अपनी फिल्म के लिए एक चेहरे की तलाश में हैं, जिसका ऑडिशन देने ईशा चली गईं.
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने ऑडिशन दिया और उन्हें सेलेक्ट कर लिया गया, फिल्म में उन्होंने जान्हवी नाम का किरदार निभाया था. 23 करोड़ रुपए के बजट में बनी ‘जन्नत 2’ ने 42 करोड़ रुपए की कमाई की है.




