हरियाणा

सीजेएम नीलम कुमारी ने पैनल अधिवक्ताओं व कानूनी स्वयंसेवकों की ली बैठक

डीएलएसए के हेल्पलाइन नंबर 01282-250322 व नालसा के हेल्पलाइन नंबर 15100 पर कॉल कर ले सकते हैं कानूनी जानकारी

नारनौल ,(ब्यूरो): जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी नीलम कुमारी ने आज एडीआर सेंटर में पैनल अधिवक्ताओं व कानूनी स्वयंसेवकों के साथ बैठक की।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी नीलम कुमारी ने पैनल अधिवक्ताओं को निर्देश दिए कि आगामी 13 दिसंबर को होने वाली नेशनल लोक अदालत के बारे में लोगों को जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक लोग अपना केस लगवाकर केसों का निपटारा करवा सकें। उन्होंने कहा कि सभी केसों को नालसा पोर्टल पर अपलोड करें।
उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया कि डीएलएसए के हेल्पलाइन नंबर 01282-250322 व नालसा के हेल्पलाइन नंबर 15100 पर कॉल कर कानूनी जानकारी ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण का मुख्य लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कमजोर वर्ग के किसी भी नागरिक को न्याय प्राप्त करने में परेशानी ना हो।
इस अवसर पर प्रशिक्षु न्याययिक अधिकारी राकेश, पीयूष व निशा के अलावा पैनल अधिवक्ता व कानूनी स्वयंसेवक मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button