राष्ट्रीय

Gold बरामदगी में हेराफेरी, सर्विस रिवॉल्वर गायब; तेलंगाना के SI भानु प्रकाश के भ्रष्टाचार का मामला उजागर

तेलंगाना के हैदराबाद में अंबरपेट पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर (SI) भानु प्रकाश पर लगे गंभीर आरोपों ने पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है. चार तोले सोने की बरामदगी में हेराफेरी और सरकारी 9MM सर्विस पिस्टल गायब होने के मामले के बाद उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है. आरोप है कि SI ने रीकवर सोना पीड़ितों को लौटाने के बजाय गिरवी रख दिया, जबकि पिस्टल के गायब होने पर भी वे कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए हैं.

रीकवर हुआ सोना अपने पास रखा

जांच में खुलासा हुआ कि SI भानु प्रकाश ने रीकवर हुआ सोना अपने पास रख लिया और उसे गिरवी रखकर मोटी रकम हासिल कर ली. मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचते ही उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया और तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. इस बीच भानु प्रकाश पर एक और चौंकाने वाला आरोप सामने आया.

पिस्टल भी हो गया गायब

SI भानु प्रकाश हाल ही में थाने पहुंचकर यह दावा करने लगे कि उनसे उनकी सरकारी 9MM सर्विस पिस्टल खो गई है. उनके ड्रावर की तलाशी लेने पर केवल बुलेट्स मिलीं, लेकिन पिस्टल कहीं नहीं मिली. CCTV फुटेज की जांच में साफ दिखा कि रीकवर हुआ सोना उन्होंने खुद ड्रावर में रखा और फिर कुछ समय बाद वहीं से निकालकर ले गए. लेकिन जब पिस्टल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा—ड्रावर में ही रखी थी, पता नहीं कैसे गायब हो गई.

ऑनलाइन बेटिंग की लत

जांच और गहरी हुई तो भानु प्रकाश की निजी जिंदगी से जुड़े कई चौंकाने वाले राज सामने आए. सूत्रों के मुताबिक, वे लंबे समय से ऑनलाइन बेटिंग के गंभीर शौकीन थे और इस लत में लगभग 70 लाख रुपये गंवा चुके थे. भारी कर्ज और आर्थिक दबाव का सामना करते हुए उन्होंने सोने के दुरुपयोग और अन्य अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया.

इतना ही नहीं, कुछ दिन पहले उन्होंने दावा किया था कि उन्हें आंध्र प्रदेश में ग्रुप-2 सरकारी नौकरी मिल गई है और वे स्टेशन से अपना सामान लेने आए थे. उसी दौरान पिस्टल गायब होने की बात उजागर हुई. अब एजेंसियां इस आशंका की भी जांच कर रही हैं कि क्या उन्होंने यह सरकारी पिस्टल किसी माफिया या बाहरी गिरोह को बेच दी है. फिलहाल टास्क फोर्स पुलिस रीकवर गोल्ड की हेराफेरी से जुड़े केस में SI भानु प्रकाश से पूछताछ कर रही है. लेकिन उनकी पिस्टल के गायब होने की गुत्थी अभी भी अनसुलझी है.

Related Articles

Back to top button