पाकिस्तान की जेल में इमरान खान की स्थिति, मंत्री ने बताईं मिलने वाली सुविधाएं

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अडियाला जेल में किन परिस्थितियों में रह रहे हैं और उन्हें कैसी सुविधाएँ मिल रही हैं, इस पर उठ रहे सवालों के बीच अब जानकारी सामने आई है. रावलपिंडी के अडियाला जेल प्रशासन ने साफ किया है कि PTI संस्थापक न केवल जेल में ही मौजूद हैं, बल्कि पूरी तरह स्वस्थ भी हैं.
रक्षा मंत्री ने गिना दीं सभी सुविधाएं
इमरान खान की जेल परिस्थितियों को लेकर उठते सवालों के बीच रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भी सामने आए. उन्होंने दावा किया कि खान को जेल में पहले की तुलना में कहीं अधिक आराम और सुविधाएँ मिल रही हैं. आसिफ ने तंज कसते हुए कहा कि खान को जो खाना दिया जा रहा है, उनका मेन्यू पाँच सितारा होटल से भी बेहतर है.
अपने जेल अनुभव से की तुलना
मंत्री ने यह भी बताया कि इमरान खान को टीवी देखने की सुविधा दी गई है और वे अपनी पसंद का चैनल देख सकते हैं. उनके सेल में व्यायाम करने के लिए फिटनेस मशीनें भी मौजूद हैं. आसिफ ने अपने जेल अनुभव से तुलना करते हुए कहा कि उनकी गिरफ्तारी के दौरान उन्हें बेहद सख्त परिस्थितियों में रहना पड़ा था. उन्होंने कहा कि इसके विपरीत, इमरान खान को जेल में डबल बेड, मखमली गद्दा और अन्य बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं.
आखिर क्यों फैली मौत की अफवाह?
मंगलवार को इमरान खान की बहनें अलीमा खान, नोरीन नियाजी और डॉ. उज्मा खान अपने समर्थकों के साथ जेल के बाहर धरने पर बैठ गई थीं. उनका आरोप था कि उन्हें इमरान खान से मिलने नहीं दिया जा रहा है. विरोध के दौरान पंजाब पुलिस द्वारा बल प्रयोग किए जाने के भी आरोप लगे। 71 वर्षीय नोरीन खान ने दावा किया कि उन्हें बालों से पकड़कर घसीटा गया और अन्य महिलाओं से भी मारपीट की गई. इन्हीं घटनाओं के बीच सोशल मीडिया पर अचानक इमरान खान की मौत और उन्हें दूसरी जगह ले जाने जैसी अफवाहें फैलने लगीं. हालांकि इनमें से किसी भी दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी.




