हरियाणा

झज्जर में कुत्तों का आतंक, एक ही दिन में आठ लोग बने हमले के शिकार

झज्जर। जिले में आवारा कुत्तों का आतंक अब लोगों के लिए रोज़ की पीड़ा बन चुका है। मुख्य बाजार, पालिका बाजार, रेलवे रोड, सुभाष नगर, दिल्ली गेट, नीमवाली कॉलोनी और बाहरी मुहल्लों तक कुत्तों के झुंड दिनभर खुलेआम घूमते नजर आ रहे हैं।

बुधवार शाम हालात तब और बिगड़ गए जब कुत्तों ने अलग-अलग स्थानों पर आठ लोगों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इनमें पांच घायलों को सामान्य अस्पताल में एंटी-रेबीज वैक्सीन दी गई, जबकि तीन लोगों का निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है। बता दें दो दिन पहले भी बाजार में पांच लोगों को कुत्तों ने अपना शिकार बनाया था।
दिन पहले भी बाजार के क्षेत्र में पांच लोगों को कुत्तों ने काटा था।

कुत्तों से न बुजुर्ग सुरक्षित, न व्यापारी, न बच्चे

बुजुर्ग रमेश कुमार को पालिका बाजार में कुत्ते ने पीछे से काट लिया। उनका कहना है कि मुख्य बाजार में रोज़ कुत्तों का डर रहता है। व्यापारी रिंकू भी दुकान से बाहर निकलते ही हमले का शिकार बने। वहीं व्यापारी विकास गोयल बताते हैं कि ग्राहक अब दुकानों के बाहर खड़े होने से भी कतराने लगे हैं, जिससे कारोबार प्रभावित हो रहा है। कबलाना का मासूम आर्यन भी हमले का शिकार बना।

Related Articles

Back to top button