विद्यार्थी संविधान की भावना को अपने व्यवहार में उतारें: सीजेएम पवन कुमार
भिवानी,(ब्यूरो): चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में संविधान दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन कर शपथ ग्रहण से हुई। विद्यार्थियों, शिक्षकों और सभी उपस्थित जनों ने संविधान के मूल्यों—न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व—को आत्मसात करने का संकल्प लिया। उपकुलपति, प्रो. दीप्ति धर्माणी एवं चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट व डीएलएसए सचिव पवन कुमार ने कार्यक्रम के लिए अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की और विद्यार्थियों को संविधान की भावना को व्यवहार में उतारने के लिए प्रेरित किया। उपकुलपति ने अपने संदेश में कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में संवैधानिक जागरूकता, तार्किक सोच और नागरिक उत्तरदायित्व को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने संविधान की प्रासंगिकता, इसके निर्माण की प्रक्रिया और वर्तमान समय में इसकी महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि राष्ट्रीय चरित्र और नागरिक चेतना का जीवंत प्रतीक है। उन्होंने युवा पीढ़ी से संविधान के आदर्शों को अपने व्यवहार और जीवन में अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन डॉ. जितेन्द्र भारद्वाज, इंचार्ज, राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा धन्यवाद अभिभाषण के साथ हुआ।




