उत्तर प्रदेश

हरदोई: चलते ट्रक के आगे कूदी लड़की की मौत, सामने आई सुसाइड की हैरान करने वाली वजह

उत्तर प्रदेश के हरदोई में चलते ट्रक के नीचे कूदने वाली लड़की की लखनऊ अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. अब खुलासा हुआ है कि आखिर युवती ने ऐसा कदम क्यों उठाया. ये खौफनाक घटना कटरा-बिल्हौर हाईवे पर हुई थी. जब युवती कूदी तो ट्रक उसे कुचलते हुए आगे निकल गया. खौफनाक वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी. पता चला है कि लड़की का एक युवक से अफेयर था.

सोमवार शाम तीनों बाइक से जगतनगर लोहाना रिश्तेदारी में जा रहे थे. इसी दौरान छोटे चौराहे पर समोसा खरीदने के लिए उतरे. युवती तेजी से सड़क की ओर भागी और ट्रक के नीचे छलांग लगा दी. इससे ट्रक का टायर उसे कुचलते हुए आगे निकल गया.

अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

परिजनों ने गंभीर हालत में उसे सीएचसी से लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कराया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. युवती का नाम शिवानी था. वो 22 साल की थी. शिवानी बहन सीमा और बहनोई दिनेश के साथ बाइक से जा रही थी. छोटे चौराहे पर समोसा खरीदने के लिए जीजा रुक गए. तीनों समोसा खा रहे थे. उस वक्त सबकुछ सामान्य लग रहा था. इसी बीच अचानक शिवानी तेजी से सड़क की ओर भागी.

ट्रक का पहिया उसकी कमर से होकर गुजरा

बहन ने देखा तो वह चौंक गईं. उसने पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तब तक शिवानी तेज रफ्तार ट्रक के नीचे पेट के बल लेट गई. ट्रक का पिछला पहिया उसकी कमर और पैर से होकर गुजर गया. युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. यह देख आसपास के लोग दौड़ पड़े. चीख-पुकार मच गई. फिर उसे अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया था.

Related Articles

Back to top button