बिहार

नाला निर्माण निरीक्षण के दौरान विवाद, RJD विधायक ने मजदूर को थप्पड़ मारा

बिहार के मधेपुरा सीट से चुनाव जितने वाले आरजेडी के नव निर्वाचित विधायक और पूर्व मंत्री चंद्रशेखर विवादों में घिर गये हैं. चंद्रशेखर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर ने नाला निर्माण में काम करने वाले एक मजदूर को थप्पड जड़ दिया. अब इसी मामले का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ठेकेदार को कॉल करने पर भड़के विधायक

इस दौरान वहां पर कोई भी ठेकेदार या अधिकारी मौजूद नहीं था. मौके पर एक मजदूर था, जिससे विधायक नाला के निर्माण का हिसाब-किताब लेने लगे. यहां मजदूर ने नाला निर्माण करवा रहे ठेकेदार को कॉल कर दिया, जिसके बाद विधायक ने मजदूर को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़ जड़ने के बाद मजदूर को जबरदस्ती नाले में उतारा गया. इसी थप्पड़ का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विवादों से पुराना नाता

बता दें कि चंद्रशेखर इसके पहले भी महागठबंधन की सरकार में रहते हुए विवादों में घिरे नजर आये थे. चंद्रशेखर ने रामायण की चौपाई के ऊपर अपना बयान दिया था. जिसकी एनडीए में शामिल घटक दलों ने तीखी आलोचना की थी. अब इस नये वीडियो के बाद चंद्रशेखर फिर विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

थप्पड़ कांड के वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नेटीजंस भी अब तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. लोग आरजेडी के साथ ही पार्टी के नेताओं की भी आलोचना कर रहे हैं. हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि अब तक प्रशासनिक स्तर पर इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.

Related Articles

Back to top button