जस्टिस सूर्यकांत के मुख्य न्यायाधीश बनने पर भिवानी बार में जश्न, लड्डू बांटकर खुशी मनाई
भिवानी, (ब्यूरो): जस्टिस सूर्यकांत के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त होने पर भिवानी जिला बार एसोसिएशन में उत्साह का माहौल देखने को मिला। जिला प्रधान संदीप तंवर, जिला सचिव विनोद भारद्वाज और जिला बार कमेटी के सभी सदस्यों ने बार परिसर में एकत्र होकर लड्डू बांटकर खुशी का इज़हार किया।
जिला प्रधान संदीप तंवर व सचिव विनोद भारद्वाज ने संयुक्त रूप से कहा कि जस्टिस सूर्यकांत की यह उपलब्धि पूरे हरियाणा के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने न्यायपालिका में अपनी ईमानदार, पारदर्शी और संवेदनशील कार्यशैली से हमेशा एक अलग पहचान बनाई है, और मुख्य न्यायाधीश बनने से अधिवक्ताओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है।
जिला प्रधान संदीप तंवर ने कहा कि जस्टिस सूर्यकांत का मुख्य न्यायाधीश बनना न केवल प्रदेश बल्कि देशभर के अधिवक्ताओं के लिए प्रेरणा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उनके कार्यकाल में न्याय व्यवस्था और अधिक मजबूत व पारदर्शी होगी।
बार कमेटी के सदस्यों ने भी बधाई देते हुए इसे न्यायिक जगत के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया। उन्होंने कहा कि जस्टिस सूर्यकांत की पदोन्नति से हरियाणा का गौरव बढ़ा है और उनकी सादगी, न्यायप्रियता व ऊँचे आदर्श आने वाली पीढिय़ों को प्रेरित करते रहेंगे।
कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने जस्टिस सूर्यकांत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और न्यायपालिका में उच्च आदर्शों को बनाए रखने का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर जयपाल चौहान, दिलबाग सिंह, कुलदीप शर्मा, राजीव गोड, शमशेर दहिया, महेश भारद्वाज, पूनम जनागल, राजीव सोनी, नीर कैलाश, सुरेंद्र हंस, देवेंद्र तंवर, अभिजीत सिंह, लीला कृष्ण आहूजा, रमेश देवसर आदि मौजूद थे।
फोटो संख्या 24 बीडब्ल्यूएन 5
भिवानी के जिला बार एसोसिएशन कार्यालय में लडडू बांटकर खुशी प्रकट करते हुए बार एसोसिएशन के सदस्य।




