संयुक्त किसान मोर्चा ने मनाई चौधरी छोटूराम जयंती
भिवानी, (ब्यूरो): संयुक्त किसान मोर्चा भिवानी ने दीनबंधु रहबरे आजम चौधरी छोटूराम की 144वीं जयंती महम गेट बड़ चौक पर मनाई तथा उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। किसान सभा ब्लाक प्रधान संतोष देशवाल, किसान सभा के जिला उपप्रधान कामरेड ओमप्रकाश, सर्व जातीय नेता जय भगवान शर्मा, युवा कल्याण संगठन संरक्षक कमल प्रधान व चौ. छोटूराम मंच के संयोजक विरेंद्र किरोड़ी ने कहा कि चौ. छोटूराम ने 1923 में सर सिकंदर हयात खान व सर फजली हुसैन के साथ मिलकर नेशनल यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना करके संयुक्त पंजाब राज्य में सरकार की स्थापना की थी। इस दौरान मंत्री रहते हुए चौ. छोटूराम ने साहुकारा पंजीकरण एकट, किसान की गिरवी जमीनों की मुफ्त वापसी एक्ट, कृषि उत्पादन मंडी एकट, कर्ज माफी एक्ट व व्यवसाय श्रमिक एक्ट-1938 व 1935-40 में पास कराकर पीड़ित व गुलाम किसान मजदूरों को राहत दिलाई थी। कामरेड ओम प्रकाश ने कहा कि आज कारपोरेट समर्थित राजग व भाजपा की सरकार किसान मजदूरों के विरोध की नीतियां जनता पर थोप रही है और आजादी व उससे पहले के संघर्षों से प्राप्त अधिकारों को समाप्त करके उनका शोषण करने के स्थायी प्रबंध कर रहे है। अंग्रेजों की तरह जाति धर्म के आधार पर फूट डालकर उनकी एकता तोड़ रहे है। इस अवसर पर करतार ग्रेवाल , कविता आर्य, राज सिंह जताई, दिलबाग ढुल, बलबीर बजाड़, अनूप राठी, नरेन्द्र धनाना, महाबीर फौजी, प्रताप सिंह सिंहमार, सुखबीर सांगवान, राजपाल सांगवान, राजबीर कादियान आदि उपस्थित रहे।




