हरियाणा

दुर्घटना में युवक की जान गई, शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा

रादौर : रादौर के जठलाना रोड पर देर रात गांव नाचरौन के पास एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक गांव पोटली डेरा के बताए जा रहे है, जो किसी शादी समारोह से वापिस अपने गांव लौट रहे थे। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया।

डायल 112 पर तैनात पुलिस कर्मचारी विक्रम सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना पाकर उनकी टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से रादौर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद एक युवक आशीष को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल सागर को प्राथमिक उपचार के बाद यमुनानगर रैफर कर दिया है।

Related Articles

Back to top button