हरियाणा

जिला परिषद बैठक में हथियार लहराने का मामला, कैथल DC ने दिए जांच के आदेश

कैथल  : कैथल जिला परिषद की मांगलवार को हुई बैठक में उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि कर्मबीर फौजी फिल्मी स्टाइल में कमर पर पिस्तौल टांगकर पहुंचे थे। बैठक के दौरान कमर पर टंगी पिस्तौल के साथ ही उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी। इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नियमों के अनुसार जिला परिषद की मीटिंग में कमर पर पिस्तौल टांगकर पहुंचना तो दूर की बात है प्रतिनिधि भी मीटिंग में हिस्सा नहीं ले सकते हैं कई बार बैठक में मुद्दों पर बहस तेज हो जाती है, ऐसे में हथियार का मौजूद होना किसी भी अनहोनी की आशंका बढ़ा सकता है। बैठक में आए सदस्य एजेंडे को कम और उनकी कमर पर दिख रही पिस्तौल को ज्यादा देखते रहे।

नियमों के मुताबिक प्रतिनिधि न तो बैठक में शामिल हो सकते हैं और न ही किसी भी तरह का असला लेकर हाउस में प्रवेश कर सकते हैं। मंच पर भी चेयरमैन और डीएमसी के साथ एक प्रतिनिधि के मौजूद रहने की तस्वीरें सामने आईं। वहीं इस बारे प्रतिनिधि कर्मवीर फौजी का कहना है कि ये तो केवल बेल्ट थी लेकिन वीडियो में साफ साफ पिस्तौल और उसमें लगी गोली साफ दिखाई दे रही है। वहीं डिप्टी CEO सुमित चौधरी ने बताया कि मामले पर कैथल डीसी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए DMC कैथल को तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए है।

Related Articles

Back to top button